Last Updated:February 08, 2025, 06:48 IST
Gokalpur Chunav 2025 Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम कुछ ही देर में आना शुरू हो जाएगा. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से गोकलपुर विधानसभा की रिजर्व सीट हमेशा से कड़ी टक्कर वाला मैदान बनी रही है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गोकलपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, आप, भाजपा, कांग्रेस में टक्कर.
- 2020 में आप के सुरेंद्र कुमार ने 19 हजार वोटों से जीता था.
- मतगणना जल्द शुरू होगी, सभी दलों के समर्थक जुटे.
नई दिल्ली. आज देशभर की नजरें दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं. दिल्ली की गोकलपुर विधानसभा सीट (Gokalpur Assembly Seat) कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस एससी रिजर्व सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, जहां आप, भाजपा और कांग्रेस तीनों ही दलों के कैंडिडेट अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मतगणना कुछ देर बाद ही शुरू होने वाली है और तीनों कैंडिडेट के समर्थकों का मतदान स्थल पर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
गोकलपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र कुमार को मैदान में उतारा है तो भाजपा प्रवीण निवेश से मुकाबला कराएगी. कांग्रेस ने भी अपनी जीत की जिम्मेदारी ईश्वर बागरी को सौंपी है. माना जाता है कि गोकलपुर की स्थापना आज से करीब 900 साल पहले गोकल नाम के एक गुर्जर ने की थी.
17 साल पहले ही बनी है सीट
गोकलपुर विधानसभा सीट ज्यादा पुरानी नहीं है. आज यह भले ही दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में गिनी जाती है, लेकिन इसे साल 2008 में परिसीमन के बाद बनाया गया था. गोकलपुर विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस सीट को एक बार फिर अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखा गया है.
अभी किसका कब्जा
एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व मानी जा रही इस विधानसभा सीट पर 2020 में हुए पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी. तब 8 उम्मीदवारों ने इस सीट पर अपना दावा पेश किया था और आप के सुरेंद्र कुमार व भाजपा के प्रवीण के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ था. आखिर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र ने 19 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराकर यह सीट अपने खाते में कर ली थी.
कभी बसपा से चुनाव लड़ते थे सुरेंद्र
साल 2008 में परिसीमन के बाद जब गोकलपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई तो इस पर मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी यानी बसपा ने सुरेंद्र कुमार को अपना कैंडिडेट बनाकर उतारा. उन्होंने इस सीट पर बसपा का खाता खोला और कांग्रेस को दूसरे तो भाजपा को तीसरे पायदान पर धकेल दिया.
भाजपा ने भी जीती है यह सीट
आम आदमी पार्टी ने पहली बार साल 2013 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन गोकलपुर सीट को जीतने में नाकाम रही थी. तब भाजपा के रणजीत सिंह ने इस सीट को अपने नाम किया था. इस चुनाव में सुरेंद्र कुमार ने भी ताल ठोंका था, लेकिन बतौर निर्दलीय प्रत्याशी और वे दूसरे पायदान पर रहे थे. साल 2015 में हुए चुनाव में एक पहली बार आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर कब्जा जमाया और उनके प्रत्याशी फतेह सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार रणजीत सिंह को करीब 32 हजार वोटो से हरा दिया. अगला चुनाव आने से पहले ही सुरेंद्र कुमार आप में शामिल हो गए और 2020 में उन्होंने इस सीट को एक बार फिर अपने नाम कर लिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:48 IST