Last Updated:February 08, 2025, 06:12 IST
Greater Kailash Chunav 2025: दिल्ली विधान सभा चुनाव के वोटों की गिनती आज होगी. ग्रेटर कैलाश विधान सभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री और आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा की श...और पढ़ें
![सौरभ भारद्वाज लगाएं जीत की हैट्रिक? पहला रुझान जल्द सौरभ भारद्वाज लगाएं जीत की हैट्रिक? पहला रुझान जल्द](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/50_Greater-Kailash_01-2025-02-65157f9df0a05c43c84aebe5863741ca.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ग्रेटर कैलाश चुनाव रिजल्ट 2025
हाइलाइट्स
- ग्रेटर कैलाश सीट पर सौरभ भारद्वाज का मुकाबला शिखा राय से है.
- सौरभ भारद्वाज तीसरी बार विधायक बनने की कोशिश में हैं.
- पहला रुझान जल्द आने की संभावना है.
दिल्ली के 70 विधानसभा चुनाव का परिणाम आज 8 फरवरी शनिवार को पता चल जाएगा. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को हुए मतदान में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज इस सीट से मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी शिखा राय से है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार गर्वित सिंघवी ने भी टक्कर देने की कोशिश की है. दिल्ली चुनाव में लगभग डेढ़ करोड़ मतदाता शामिल हुए, मतदान का प्रतिशत 60.44 फीसदी रहा.
दिल्ली के इस सीट से सौरभ भारद्वाज लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं. देखना यह है कि वे जीत की हैट्रिक लगाते हैं या नहीं. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की शिखा राय को 43,563 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सुखबीर सिंह पंवार तीसरे नंबर पर रहते हुए 3,339 वोट हासिल किए थे.
उससे पहले 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज 57,589 वोट हासिल करके पहली बार विधायक बने थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के राकेश कुमार गुलैया को 43,006 वोट मिले थे. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस उम्मीद्वार शर्मिष्ठा मुखर्जी को केवल 6,102 वोट ही मिले थे.
उस समय आप ने कांग्रेस को हराकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी. तब आप के कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को जन समर्थन हासिल हुआ था.
दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में ग्रेटर कैलाश एक महत्वपूर्ण विधानसभा है. इसका पुनर्गठन 2008 में हुआ था. यह सीट नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:12 IST