भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की तरफ से पहले मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने जहां गेंद से कमाल दिखाया था तो वहीं बल्ले से अभिषेक शर्मा का कमाल देखने को मिला था। टीम इंडिया की कोशिश अब सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी, ऐसे में सभी की नजरें चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर भी रहने वाली हैं।
आखिर चेन्नई की पिच पर दिखेगा किसका जलवा
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगभग 7 साल के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में यहां पर लगातार इस दौरान मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ये स्टेडियम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं तो वहीं आईपीएल के 85 मुकाबले खेले गए हैं, ऐसे में चेपॉक स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर औसत पहली पारी का स्कोर 160 से 165 रनों के बीच देखने को मिलता है। यहां पर अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां आईपीएल में 49 मैच जीते हैं तो 36 में टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही है। ऐसे में टॉस दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि यदि ओस आने की संभावना रही तो टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए काफी आसानी हो सकती है।
भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम, इंग्लैंड ने किया एक चेंज
दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना काफी दिख रही है, पहले मैच में सभी प्लेयर्स ने अपनी भूमिका को काफी अच्छे से निभाया था। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव जो पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सकते हैं वह इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की कोशिश जरूर करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम की दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें एक बदलाव किया गया है और गस एटिंकसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई ICC की वनडे टीम, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली एंट्री