Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 12:35 IST
Balaghat Drone Didi: संजू नागपुरे बालाघाट जिले के कोहकाडीबर गांव की रहने वाली है. वह खेती बाड़ी का काम करती हैं. वहीं, साल 2016 में उन्हें कृषि सखी बनाया गया. इसके बाद से ही वह लगातार इस कार्य में सक्रिय रही है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संजू नागपुरे गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि होंगी.
- उन्होंने 1300 से अधिक महिलाओं को जैविक खेती सिखाई है.
- 2024 में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली और ड्रोन दीदी बनीं.
बालाघाट जिले में ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर संजू नागपुरे को दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. ऐसे में यह जिले के लिए गर्व का विषय है. आपको बता दें कि उन्होंने 13 सौ से ज्यादा महिलाओं को जैविक खेती की ट्रेनिंग दी है. अब उन्हें दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
2016 से एक्टिव है ड्रोन दीदी
संजू नागपुरे बालाघाट जिले के कोहकाडीबर गांव की रहने वाली है. वह खेती बाड़ी का काम करती हैं. वहीं, साल 2016 में उन्हें कृषि सखी बनाया गया. इसके बाद से ही वह लगातार इस कार्य में सक्रिय रही हैं. अब वह जैविक खेती की मास्टर ट्रेनर बन चुकी हैं. अब तक वह 13 सौ से ज्यादा महिलाओं को जैविक खेती की ट्रेनिंग दे चुकी है. अब भी लगातार उनका सफर जारी है.
2024 में लिया ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण
संजू नागपुरे ने बीते साल 2024 में ही ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. अब वह ड्रोन पायलट भी है. ऐसे में उन्हें भारत सरकार के उर्वरक विभाग से पुरस्कार भी मिला और वह ड्रोन दीदी बन गई. वह कोहकाडीबर गांव की ‘सरस्वती’ महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं इसके अलावा वह रिलायंस फाउंडेशन के डिजिटल फार्म स्कूल (डीएफएस) से भी जुड़ी. इसके माध्यम से वह किसानों को निर्णय लेने की जानकारी देता है, सीखने की सुविधा प्रदान करता है और उन्हें कृषि विशेषज्ञों से जोड़ता है.
अब परेड के लिए विशेष अतिथि
संजू नागपुरे को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के परेड ग्राउंड में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने का निमंत्रण मिला है. यह अवसर उनके लिए गर्व का कारण है और उन्होंने स्वयं सहायता समूहों और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दिए गए अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में मार्गदर्शन किया.
Location :
Balaghat,Madhya Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 12:35 IST
बालाघाट की ड्रोन दीदी बनी गणतंत्र दिवस की परेड में स्पेशल गेस्ट, जानें कहानी