Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 26, 2025, 12:26 IST
Discount connected Woollen Clothes: गुमला के ब्रांडेड वुलन कपड़ों पर भारी सेल चल रही है. यहां कशमीरी सूट से लेकर शॉल तक सभी आपको काफी किफायती दामों में मिल जाएंगे. यह सेल आपके शहर गुमला में फरवरी माह तक के लिए है.
हाय रे बाबा ! एक तो सेल ऊपर से 20 परसेंट की छुट. लुट सको तो लुट लो
हाइलाइट्स
- गुमला में वूलन कपड़ों पर भारी छूट
- कश्मीरी शॉल और सूट पर 20% की छूट
- फरवरी तक चलेगी गुमला में वूलन कपड़ों की सेल
Gumla Woollen Suit Shop: राज्य में ठंड का सितम जारी है,कुछ इलाकों में सुबह और शाम कनकनी, धुंध और कोहरा रह रहा है,जो ठंड बढ़ाने का काम कर रही है.धूप निकलने के कारण दिन में तो सर्दी कम सता रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर बढ़ जाता है. सुबह – शाम लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव व वूलन कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. अगर आप इस कड़कड़ाती हुई ठंड से राहत पाना चाहते हैं तो बता दें गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित पलक गारमेंट्स के समीप कश्मीरी के वूलन कपड़ों की सेल लगी हुई है.एक तो सेल ऊपर से 20 परसेंट की छुट तो फिर क्या कहने.बता दें यहां कश्मीरी से आए लोगों ने कश्मीर के ब्रांडेड और स्टाइलिश वूलन कपड़े लेकर आए हैं.
कश्मीरी शॉल से लेकर सूट पर भारी छूट
कश्मीरी ऊलेन के संचालक प्रभात कुमार मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि हमलोग कश्मीर से आपके शहर गुमला में पहली बार आए हैं .और हमलोग आपके शहर गुमला में कश्मीर जहां अत्यधिक ठंड पड़ती है,जो गर्म कपड़ों के लिए जानी जाती है.यहां के बने कपड़े हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी गर्मी का अहसास कराती है.आपके शहर में कश्मीर का विभिन्न प्रकार के आइटम लेकर आए हैं.पहनने से लेकर, बिछाने, ओढ़ाने तक के कपड़े पूरी रेंज व वैरायटी में उपलब्ध है .साथ ही बच्चे, युवक – युवतियां, महिलाओं – पुरुषों सभी के लिए कुछ न कुछ खास है.जैसे – बाबा सूट, जैकेट, कश्मीरी शॉल, कुर्ती, कार्डिगन,कंबल, रजाई आदि.
हमारे यहां कश्मीर के अलावा जम्मू व लुधियाना के कपड़े भी उपलब्ध है.एक तो सेल लगा हुआ है ऊपर से सभी कपड़ों की खरीदारी में 20% अलग से छूट भी दिया जा रहा है.इसलिए इस अवसर का लाभ उठाएं .ये सभी कपड़े आकर्षक डिजाइनों और रंगों के साथ साथ क्वालिटी भी शानदार है.साथ ही हर आयु वर्ग के लिए उनके पसंद के लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. ये कपड़े ठंड से बचाने के साथ – साथ स्टाइलिश लुक भी देता है.
वैरायटी ज्यादा कीमत कम
बाबा सूट 500 -1500 रुपए, कुर्ती 650 से 2500, शॉर्ट कार्डिगन 550 से ₹2500, लेडीज जैकेट ₹700 से ₹2000 ,मेंस जैकेट 700 से ₹3000 ,कश्मीरी शॉल 250 से 3000 ,विंडचीटर 400 से 1500 ,कोरियन कंबल 700 से 4000 ,एसी ब्लैंकेट 350 से 1500, ब्लेजर लेडीज – जेंट्स 2400 से 3500, वुडी 550 से 1500, टी शर्ट 450 से 1250 ,रजाई 2650 से 3000 रुपए तक में उपलब्ध हैं इसके अलावे और भी कपड़े उपलब्ध है.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
January 26, 2025, 12:26 IST