Last Updated:January 26, 2025, 12:31 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @indianrareclips पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक फोर्स गाड़ी नजर आ रही है और उसके ऊपर दर्जनों लोग सवार हैं. गाड़ी पर इतने लोग हैं कि उसे गिनना भी मुश्किल हो रहा है. ये किस...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गाड़ी पर दर्जनों लोग सवार, वीडियो वायरल
- ड्राइवर को सोशल मीडिया पर सैल्यूट
- वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
गाड़ियों में कभी 1 या 2 सवारी जब बढ़ जाती है तो बैठने वालों को काफी मुश्किल होती है. पर सोचिए कि अगर किसी गाड़ी में पूरा मोहल्ला ही बैठ जाए तो क्या हालत होगी? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार में लोग सिर्फ बैठे नहीं हैं, बल्कि लद गए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे पूरा मोहल्ला ही कार (People beryllium connected car viral video) से सफर कर रहा है. जब गाड़ी रोड पर निकली तो देखने वाले भी दंग हो गए. सोशल मीडिया यूजर्स तो ड्राइवर को ही सैल्यूट करने लगे!
इंस्टाग्राम अकाउंट @indianrareclips पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक फोर्स गाड़ी नजर आ रही है और उसके ऊपर दर्जनों लोग सवार हैं. गाड़ी पर इतने लोग हैं कि उसे गिनना भी मुश्किल हो रहा है. ये किसी ग्रामीण इलाके का दृश्य लग रहा है. वीडियो कहां का है, ये तो नहीं समझ आ रहा है, पर लोगों के पहनावे और गाड़ियों से तो ये भारत या बांग्लादेश जैसे किसी देश का ही दृश्य लग रहा है.
गाड़ी पर सवार हो गया पूरा मोहल्ला!
वीडियो में आप दोख सकते हैं कि लोग कार के बोनट पर बैठे हैं, उसकी छत पर बैठे हैं, अंदर बैठे हैं और बगल में लटके हुए हैं. इन लोगों को अपनी जान प्यारी क्यों नहीं है, ये भी सोचने वाली बात है. गाड़ी धीरे ही चल रही है, पर ये भी हैरानी की बात है कि आखिर गाड़ी ने इतने लोगों का वजन उठा कैसे लिया! पर हर कोई ड्राइवर को सैल्यूट कर रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर ड्राइवर को नजर कैसे आ रहा है! बात तो सही ही है क्योंकि सामने भी लोग बैठे हैं और ड्राइवर को रास्ता देखने में समस्या हो रही होगी. दूसरा ये कि गाड़ी काफी ऊबड़-खाबड़ रास्ते से गुजर रही है, इस वजह से लोगों के गिरने का भी डर है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वीडियो बांग्लादेश का है. वहीं एक ने कहा कि ड्राइवर की आंखों में एक्स-रे होगा. एक ने कहा कि गाड़ी का इंजन स्टेरॉयड्स का सेवन कर रहा होगा, तभी इतनी पावर अर्जित कर ले रहा है. एक ने कहा कि ये फैमिली कार नहीं, विलेज कार बन चुकी है.
First Published :
January 26, 2025, 12:31 IST
कार पर सवार हो गया पूरा मोहल्ला, रोड पर निकली गाड़ी तो दंग रह गए लोग!