Last Updated:January 26, 2025, 12:35 IST
महिला और इस पुलिस इंस्पेक्टर की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से तीन महीने पहले ही हुई थी. दोनों होटल रूम में एक दूसरे से मिला करते थे. रातभर दोनों के बीच संबंध बने. दोनों ने सारी हदों को पार कर दिया. इसी बी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महिला के साथ पुलिस इंस्पेक्टर होटल में रात भर ठहरा.
- दोनों ने रात भर होटल में सारी हदों को पार कर दिया.
- सुबह इंस्पेक्टर की सांसे फूलने लगी तो महिला घबरा गई.
नई दिल्ली. कपल्स के OYO होटल जाने के किस्से तो हम देश के कोने-कोने में सुनते ही रहते हैं. अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर के साथ महिला होटल के कमरे में पहुंची. दोनों ने रात भर सारी हदें पार की. दोनों के बीच जमकर प्यार हुआ. सुबह जब महिला की नींद टूटी तो इंस्पेक्टर की सांसे फूलने लगी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते में है. महिला को हिरासत में ले लिया गया है. वो बार-बार एक ही बात दोहरा रही है कि मैंने कुछ भी नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है.
इंस्पेक्टर की पहचान लॉवल इब्राहिम के रूप में हुई. उनकी मौत हो चुकी है. वो ग्वागवालदा क्षेत्र के क्वाली डिवीजन में तैनात थे. पुलिस इंस्पेक्टर को संघीय राजधानी क्षेत्र (FCT) के एक होटल में मृत पाया गया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह वाक्या पिछले गुरुवार की सुबह पलासा होटल में हुआ. दावा किया जा रहा है कि यह इंस्पेक्टर करीब तीन महीने पहले ही महिला के संपर्क में आया था. सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों में मुलाकातें होने लगी. दोनों अक्सर साथ में होटल रूम में जाया करते थे.
सुबह फूलने लगी इंस्पेक्टर की सांसे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्पेक्टर ने महिला मरियम अब्बा को डुटसे होटल में मिलने के लिए बुलाया. एक सूत्र के अनुसार दोनों ने शाम को होटल में चेक इन किया. फिर रात बाद दोनों ने जमकर सारी हदों को पार किया. अगली सुबह करीब छह बजे आखिरी बार दोनों में संबंध बने. जिसके बाद इंस्पेक्टर की सांसें अनियमित होने लगीं और वह बेहोश हो गया. उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी. जिसके बाद उसने तुरंत होटल मैनेजर को इसकी सूचना दी.
होटल रूम में मिली दवाएं, तरबूज…
बाद में नाइजीरिया के ग्वागवालदा पुलिस डिवीजन से संपर्क किया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. अधिकारियों ने होटल के कमरे से मौजूद एक तरबूज, एक संदिग्ध दवा, एक फोन चार्जर और मृतक का पुलिस पहचान पत्र सहित कई सामान जांच के लिए जब्त कर लिया है. मरियम को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मौत के कारणों की जांच जारी है.
First Published :
January 26, 2025, 12:35 IST