नई दिल्ली. आईपीएल के दो सीजन के बीच इतना अंतर शायद ही पहले दिखा हो जितना इस बार दिखने वाला है. आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर को ही लीजिए. इस टीम को जिन खिलाड़ियों ने चैंपियन बनाया था, उसमें से ज्यादातर तितर-बितर हो गए हैं. इस चैंपियन टीम के आधे खिलाड़ी अब दूसरी टीमों से खेलते दिखेंगे. इनमें केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर, सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क, टीम के संकटमोचक नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रीटेन किया था. इनमें रिंकू सिंह, (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), और रमनदीप सिंह (4 करोड़) शामिल थे. आईपीएल नियमों के मुताबिक कोई भी टीम छह से अधिक खिलाड़ियों को रीटेन (आरटीएम कार्ड समेत) नहीं कर सकती थी. केकेआर ने 6 खिलाड़ी रीटेन किए थे. इसलिए उसके पास अब यही विकल्प बचा था कि वह ऑक्शन के जरिए अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम से जोड़े. केकेआर ऐसा करती नजर नहीं आई.
IPL Auction LIVE Day 2: भुवनेश्वर का लगा जैकपॉट, आरसीबी ने खरीदा, मुकेश कुमार की भी लगी लॉटरी
केकेआर ने श्रेयस-स्टार्क में दिलचस्पी नहीं दिखाई
कोलकाता नाइटराइडर्स ने ना तो कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को टीम में लाने की ज्यादा कोशिश की और ना ही मिचेल स्टार्क को. उसने वेंकटेश अय्यर पर जब 23.75 करोड़ की बोली लगाई तो संजय बांगड़ ने यह तक कह दिया कि लगता है केकेआर ने गलत अय्यर पर बोली लगा दी है. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा.
आधी से भी कम कीमत में मिल जाते स्टार्क
आईपीएल 20;24 के लिए मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाने वाली केकेआर ने इस बार उन्हें इसकी आधी कीमत भी नहीं दी. मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा. नीतीश राणा भी केकेआर की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी. लेकिन इस बार केकेआर ने नीतीश राणा पर दांव लगाना सही नहीं समझा. नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
फिल साल्ट और सुयश अब आरसीबी के हुए
आईपीएल 2024 में केकेआर को तूफानी शुरुआत देने वाले फिल साल्ट भी अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में चले गए हैं. केकेआर के स्पिनर सुयश शर्मा भी अब इस टीम के साथ नहीं रहेंगे. सुयश को भी आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आरसीबी ने फिल साल्ट पर 11.50 करोड़ और सुयश पर 2.60 करोड़ रुपए की बोली लगाई.
Tags: IPL Auction, Kolkata Knight Riders, Mitchell Starc, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:42 IST