ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, एसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 500 से अधिक पद

2 days ago 1

नई दिल्ली:

ITBP Recruitment 2024 SI and Constable Posts: ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), हेड कांस्टेबल (Head Constable) और कांस्टेबल (Constable) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू जो 14 दिसंबर 2024 तक चलेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link

ITBP Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

  • सब-इंस्पेक्टर: 92 पद (78 पुरुष और 14 महिला)

  • हेड कांस्टेबल: 383 पद (325 पुरुष और 58 महिला)

  • कॉन्स्टेबल: 51 पद (44 पुरुष और 7 महिला)

ITBP Recruitment 2024: आयु सीमा

एसआई के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल के लिए 18 से 25 वर्ष और हवलदार पदों के लिए 18 से 23 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 14 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. 

ITBP Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या फिर संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. 

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित,  DV / PST के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

ITBP Recruitment 2024: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

ऊंचाई

अनुसूचित जनजाति: पुरुष: 162.5 सेमी, महिला: 150 सेमी

गढ़वाल, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और विशिष्ट क्षेत्रों के उम्मीदवार: पुरुष: 165 सेमी, महिला: 155 सेमी

अन्य सभी राज्य/संघ राज्य क्षेत्र: पुरुष: 170 सेमी, महिला: 157 सेमी

वजन: ऊंचाई और आयु के अनुपात में

ITBP Recruitment 2024: बेसिक मेडिकल स्टैंडर्ड

आंखों की रोशनी

निकट दृष्टि (बिना सहायता के): बेहतर आंख: N6, खराब आंख: N9

दूर की दृष्टि (बिना सुधार के): बेहतर आंख: 6/6, खराब आंख: 6/9

अपवर्तन: दूर की दृष्टि के लिए दृश्य सुधार की अनुमति नहीं है, केवल निकट दृष्टि के लिए चश्मे की अनुमति है.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित, 1 लाख 74 हजार से अधिक उम्मीदवार पास, डायरेक्ट लिंक

ITBP Recruitment 2024: सैलरी

एसआई पदों के लिए: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (स्तर 6)

हेड कांस्टेबल के लिए: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (स्तर 4)

कॉन्स्टेबल के लिए: 21,700 रुपये से 69,100 रुपये (स्तर 3)

ITBP Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एसआई के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए 100 रुपये है. महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article