झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में हुए अग्निकांड के दौरान में 10 बच्चों की मौत हुई थी. अबतक 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. 39 बच्चों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था. इनमें से पांच बच्चे इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं. पूजा और कृष्णकांत के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने वार्ड नंबर 5 के बाहर जमकर हंगामा किया.
जबरन पुलिस ने अंगूठा लगवाया
डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उनका बच्चा दो-तीन दिन पहले खत्म हो चुका था लेकिन डॉक्टरों ने आज उसे तब मृत घोषित किया जब हमने सांसद से मदद की गुहार लगाई. फिर इसके बाद हम पर ही उल्टा पुलिस ने कार्रवाई कर दी है और जबरन कागज पर अंगूठे लगावा लिए है. वहीं पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बच्चे की मौत को छुपा रहा था प्रशासन
मृतक मासूम बच्चे के तीमारदार विक्की तिवारी ने बताया कि हमारा बच्चा दो-तीन दिन पहले खत्म हो चुका था. जब मैं सांसद जी के पास गया तब मुझे बताया कि तुम्हारा बच्चा खत्म हो चुका है. जब परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस ने उल्टा तीमारदार पर कार्रवाई कर दी. पीड़ित तीमारदार ने बताया कि दो दिन पहले बच्चे की मौत हो गई थी लेकिन डॉक्टरों ने आज बताया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने बच्चे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने लोकल 18 से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि वह व्यक्ति वार्ड में घुसने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था.
Tags: Jhansi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:23 IST