Last Updated:January 11, 2025, 22:06 IST
Jhansi News : दीपक शर्मा ने फायर स्टेशन पर मौजूद गाड़ियों को चलाकर परखा. उन्होंने गाड़ियों के हूटर, माइक, फॉग लाइट, सबकी जांच की. उन्होंने ऑक्सीजन किट, फायर हाइड्रेंट को परखा. उन्होंने स्टेशन पर मौजूद व्यवस्थाओं की जांच की. कंट्रोल रूम और मेस का निरीक्षण...और पढ़ें
झांसी : झांसी में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है. अग्निशमन विभाग शहर में खुद भी जगह-जगह निरीक्षण कर रहा है. झांसी के अग्निशमन विभाग की सतर्कता परखने के लिए कानपुर जोन के उप निदेशक दीपक शर्मा झांसी फायर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन पर मौजूद व्यवस्थाओं की जांच की. कंट्रोल रूम और मेस का निरीक्षण भी किया.
दीपक शर्मा ने फायर स्टेशन पर मौजूद गाड़ियों को चलाकर परखा. उन्होंने गाड़ियों के हूटर, माइक, फॉग लाइट, सबकी जांच की. उन्होंने ऑक्सीजन किट, फायर हाइड्रेंट को परखा. हर एक कांस्टेबल से काम करवा कर उनकी सतर्कता को समझा. फायर ऑफिसर रामकेश शुक्ला को कमियां को दुरुस्त करने के आदेश दिए गए. फायर स्टेशन पर मौजूद बुलेट और एक्जॉस्ट को भी चलवाकर उसका निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों की कम संख्या पर चिंता भी जताई. कुंभ के बाद कुछ नई मशीनें मिलने की बात भी कही गई.
स्टाफ की कमी की जाएगी दूर
दीपक शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों फायर टेंडर ऑपरेशनल कराकर देखे गए. वायरिंग सिस्टम को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. स्पेशल टूल्स को भी परखा गया है. मौके पर तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है. आपदा के दौरान समन्वय कैसे स्थापित किया जाए इसकी भी जानकारी दे गई है. स्टाफ को जागरुक और सतर्क भी किया गया है. स्टाफ की कमी को भी जल्द दूर कर लिया जाएगा.