Last Updated:February 08, 2025, 06:40 IST
Matia Mahal Chunav 2025: मटिया महल में इस बार दिग्गजों के बीच मुकाबला हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल के बेटे को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से असीम अहमद खान मैदान में हैं. बीजेपी ने तेज तर्रार द...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मटिया महल में AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला.
- AAP ने शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को उतारा.
- बीजेपी की दीप्ति इंदौरा और कांग्रेस के असीम अहमद खान मैदान में.
नई दिल्ली. दिल्ली की मटिया महल कांस्टीट्यूएंसी सामान्य सीट है. चांदनी चौक लोकसभा सीट का हिस्सा इस सीट पर दो बार से आम आदमी पार्टी का कब्जा है, लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस इसे जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं. 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार शोएब इकबाल ने 50,000 से अधिक मतों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस बार ‘आप’ ने छह बार विधायक रहे शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने असीम अहमद खान को मैदान में उतारा है. भाजपा से दीप्ति इंदौरा चुनावी मैदान में हैं. यहां लगभग एक लाख वोटर दावेदारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
यह सीट शोएब इकबाल का गढ़ रही है. वे 1993 से विभिन्न पार्टियों से विधायक रहे हैं, सिवाय 2015 से 2020 के बीच, जब उन्हें आसिम अहमद खान ने हराया था. जब वे हारे, तो उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, जबकि आसिम खान AAP के उम्मीदवार थे. 2020 में इकबाल AAP में शामिल हो गए और फिर से सीट जीत ली। हालांकि, सीट पर भाजपा के वोट शेयर में हर चुनाव के साथ बढ़ोतरी देखी गई है, जो इसे सीट के लिए एक प्रमुख दावेदार बनाती है.
पिछले चुनाव
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP विधायक शोएब इकबाल ने मटिया महल सीट पर 50,241 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 75.96% वोट शेयर के साथ 67,282 वोट मिले. उन्होंने भाजपा के रविंदर गुप्ता को हराया, जिन्हें 17,041 वोट (19.24%) मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार मिर्जा जावेद अली 3,409 वोट (3.85%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो AAP के असीम अहमद खान ने मटिया महल सीट पर 26,096 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 59.23% वोट शेयर के साथ 47,584 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शोएब इकबाल को हराया, जिन्हें 21,488 वोट (26.75%) मिले थे. भाजपा उम्मीदवार शकील अंजुम देहलवी 9,105 वोट (11.33%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 08, 2025, 06:40 IST