MP News: शिवपुरी में क्यों हुई दलित की हत्या, जमकर मच रहा बवाल, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बवाल मचा हुआ है. यहां एक दलित की हत्या के बाद परिजनों ने हाईवे पर जामकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में सरपंच सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं. घटना के बाद पूर इलाके में सनसनी फैली हुई है. दूसरी ओर, इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने दलित की पिटाई का वीडियो शेयर कर कहा है कि भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है. 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
गौरतलब है कि, यह घटना शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत हुई. यहां इंदरगढ़ पंचायत में 27 नवंबर की दोपहर सरपंच पदम सिंह धाकड़ के परिजनों ने गांव के ही दलित नारद जाटव की पाइपों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. विवाद खेत में पाइपलाइन बिछाने को लेकर के शुरू हुआ. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सरपंच के परिजनों ने खेत में ही पटक कर नारद का कत्ल कर दिया. बताया तो यह भी जा रहा है कि खेत में पीटने के बाद सभी आरोपी अपने घर ले गए. यहां सरपंच सहित कई लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. मरणासन्न होने के बाद आरोपी पीड़ित को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बाहर फेंक गए थे.
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भाजपा की घोर विडंबना देखिए. एक तरफ पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है, बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की बातें हो रही हैं, और दूसरी तरफ भाजपा के राज में मेरे दलित भाई को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है. 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज अत्याचार के नए किस्से लिख रहा है.
पुलिस ने कही ये बात
शिवपुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने कहा कि बोलवेल कनेक्शन को लेकर पीड़ित का सरपंच के परिवार से विवाद हुआ था. अभी 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे.
Tags: Mp news, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 09:21 IST