Last Updated:February 01, 2025, 06:04 IST
aaj ka panchang 1 february 2025: गणेश जयंती रवि योग में शनिवार को है. गणेश जयंती को माघ विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन माघ गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन माघ शुक्ल तृतीया तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गणेश जयंती रवि योग में 1 फरवरी 2025 को है
- शनि पूजा से साढ़ेसाती में राहत मिलेगी.
- गणेश पूजा का मुहूर्त 11:38 ए एम से 1:40 पी एम तक है.
आज का पंचांग, 1 फरवरी 2025: गणेश जयंती रवि योग में शनिवार को है. इस दिन माघ गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है. माघ शुक्ल तृतीया तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, परिघ योग, गर करण, पूर्व का दिशाशूल और कुंभ राशि का चंद्रमा है. इस दिन रवि योग 07:09 ए एम से बना है, हालांकि रात में 10:26 पी एम से भद्रा लग रही है, जो अगले दिन सुबह तक है. गणेश जयंती को माघ विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. इस तिथि को गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए इसे गणेश जयंती कहा जाता है. माता पार्वती ने अपने उबटन से एक बालक की मूर्ति बनाकर उसमें प्राण डाल दिए थे, वही बालक गणेश जी के नाम से प्रसिद्ध हुए. गणेश जयंती के अवसर पर व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करते हैं. गणपति बप्पा को दूर्वा, सिंदूर, फल, फूल, माला आदि चढ़ाते हैं. पूजा का मुहूर्त 11 बजकर 38 मिनट से है. गणेश जी की कृपा से शुभता और सफलता में बढ़ोत्तरी होती है.
गणेश जयंती के दिन माघ गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस अवसर पर षोडशी महाविद्या की पूजा करते हैं. हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए 10 महाविद्याओं में से तीसरी षोडशी महाविद्या की पूजा करते हैं. इनकी पूजा ब्रह्म मुहूर्त में करते हैं. इनकी पूजा में सफेद वस्तुओं की अधिकता होती है. शनिवार के दिन कर्मफलदाता शनि देव की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. शनि देव की कृपा से साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत मिलती है. शनिवार को काले वस्त्र, काला तिल, काला कंबल, काली उड़द, सरसों का तेल, लोहा आदि का दान करना उत्तम रहता है. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, भद्रा, सूर्योदय, चंद्रोदय, पंचक, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.
आज का पंचांग, 1 फरवरी 2025
आज की तिथि- तृतीया – 11:38 ए एम तक, उसके बाद चतुर्थी
आज का नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद – 02:33 ए एम, फरवरी 02 तक, फिर उत्तर भाद्रपद
आज का करण- गर – 11:38 ए एम तक, वणिज – 10:26 पी एम तक, उसके बाद विष्टि
आज का योग- परिघ – 12:25 पी एम तक, फिर शिव
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- कुंभ- 08:58 पी एम तक, उसके बाद मीन.
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:09 ए एम
सूर्यास्त- 06:00 पी एम
चन्द्रोदय- 09:02 ए एम
चन्द्रास्त- 09:07 पी एम
गणेश जयंती के शुभ मुहूर्त और योग
गणेश पूजा मुहूर्त: दिन में 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक
रवि योग: 07:09 ए एम से कल तड़के 02:33 ए एम तक
ब्रह्म मुहूर्त: 05:24 ए एम से 06:17 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:13 पी एम से 12:57 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:23 पी एम से 03:07 पी एम
अमृत काल: 07:06 पी एम से 08:36 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:31 ए एम से 09:52 ए एम
चर-सामान्य: 12:35 पी एम से 01:56 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:56 पी एम से 03:18 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:18 पी एम से 04:39 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:00 पी एम से 07:39 पी एम
शुभ-उत्तम: 09:18 पी एम से 10:56 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:56 पी एम से 12:35 ए एम, फरवरी 02
चर-सामान्य: 12:35 ए एम से 02:13 ए एम, फरवरी 02
लाभ-उन्नति: 05:30 ए एम से 07:09 ए एम, फरवरी 02
अशुभ समय
राहुकाल- 09:52 ए एम से 11:13 ए एम
गुलिक काल- 07:09 ए एम से 08:31 ए एम
यमगण्ड- 01:56 पी एम से 03:18 पी एम
दुर्मुहूर्त- 07:09 ए एम से 07:53 ए एम, 07:53 ए एम से 08:36 ए एम
भद्रा- 10:26 पी एम से कल 07:09 ए एम तक
भद्रा का वास- धरती पर
पंचक- पूरे दिन
दिशाशूल- पूर्व
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
सभा में – 11:38 ए एम तक, फिर क्रीड़ा में.
First Published :
February 01, 2025, 06:04 IST