Last Updated:February 07, 2025, 08:44 IST
US Deported Indian Illegal: अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर भारत में बहस छिड़ी है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि बड़े पैमाने पर प्रवास का लाभ केवल तस्करों को होता है.
![S जयशंकर को इलीगल इमिग्रेशन पर मिला अमेरिका का साथ, US ने कह दी बड़ी बात S जयशंकर को इलीगल इमिग्रेशन पर मिला अमेरिका का साथ, US ने कह दी बड़ी बात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/US-Deported-Indian-Illegal-usa-news-today-handcuffed-s-jaishankar-donald-trump-2025-02-c1ff2bbb1870653965590805a17e6da5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमेरिका के विदेश मंत्री ने इलीगल इमिग्रेशन पर बयान दिया है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किया.
- अमेरिकी विदेश मंत्री ने तस्करों के लाभ की बात कही.
- भारत में निर्वासन पर विपक्ष का हंगामा जारी.
US Deported Indian Illegal: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि जो लोग बड़े पैमाने पर प्रवास की कोशिश करते हैं, वे अक्सर शोषण का शिकार होते हैं, और इसका लाभ केवल तस्करों को होता है. कल भारत की संसद में भारत के विदेश मंत्री ने अमेरिका से आए प्रवासियों पर बयान दिया. भारत की संसद में विपक्ष लगातार इस मामले पर हंगामा कर रहा है.
रुबियो ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जो लोग बड़े पैमाने पर प्रवास की कोशिश करते हैं, वे अक्सर रास्ते में शोषण का शिकार होते हैं. यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं है. बड़े पैमाने पर प्रवास का लाभ केवल तस्करों को होता है.”
भारत में US से लौटे प्रवासियों पर छेड़ी बहस
उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों की निर्वासन ने भारत में बहस छेड़ दी है. इसमें विपक्ष सरकार पर निर्वासितों के प्रति “अमानवीय” व्यवहार का आरोप लगा रहा है और केंद्र अवैध प्रवास उद्योग पर कड़ी कार्रवाई का वादा कर रहा है और वैध यात्रियों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के कदम उठा रहा है.
अमेरिका से कितने भारतीय निर्वासित हुए?
बुधवार को पंजाब में 104 अवैध भारतीय प्रवासी पहुंचे. अमेरिकी वायु सेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर पंजाब, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के निवासियों को उतारा, जिनमें 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल थे.
प्रवासियों को भारत क्यों भेजा जा रहा है?
निर्वासन डोनाल्ड ट्रंप की अवैध प्रवास पर कार्रवाई का हिस्सा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में हुए चुनाव में इस मुद्दे पर जीत हासिल की थी और तब से इसे जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे हैं.
First Published :
February 07, 2025, 08:44 IST