Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 14:05 IST
Gopalganj News : शिक्षा विभाग की ओर से काउंसेलिंग के शेड्यूल में कुछ परिवर्तन किया गया है. काउंसिलिंग पुराने शेड्यूल के अनुसार 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी लेकिन कुछ क्लास के अभ्यर्थियों के लिए तिथि में कुछ परिवर्...और पढ़ें
काउंसलिंग करने शिक्षक अभ्यर्थी
गोपालगंज. बीपीएससी की TRE- 3.0 परीक्षा में पास हुए शिक्षक अभ्यर्थियों काउंसिलिंग को लेकर जरूरी खबर है. यदि आप काउंसिलिंग के लिए सभी कागजात तैयार कर लिए हैं तो इस खबर को भी ध्यान से पढ़ लीजिए. शिक्षा विभाग की ओर से काउंसेलिंग के शेड्यूल में कुछ परिवर्तन किया गया है. काउंसेलिंग पुराने शेड्यूल के अनुसार 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी लेकिन कुछ क्लास के अभ्यर्थियों के लिए तिथि में कुछ परिवर्तन किया गया है.
TRE- 3.0 पास कर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 21 जनवरी से शुरू होगी लेकिन यह 23 जनवरी को खत्म नहीं होकर अब 25 जनवरी तक चलेगी.
वहीं मध्य विद्यालय (6-8) के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग अब 27 जनवरी से 29 जनवरी तक होगी. हाईस्कूल (9-10 ) में शिक्षक बने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी वही प्लस टू स्कूल (11-12) में शिक्षक बने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 4 फरवरी और 5 फरवरी को होगी.
मोबाइल के साथ-साथ वेबसाइट पर भी मिलेगी डेट और टाइम की जानकारी
बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि किस अभ्यर्थी की काउंसलिंग किस डेट और किस टाइम पर होगी. इसकी जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से तो मिल ही जाएगी. अब टाइम टेबल की सूची वेबसाइट पर भी मौजूद रहेगी, जहां से छात्र जानकारी ले सकेंगे.
पहले ऐसा था शेड्यूल
शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय (1 से 5) में शिक्षक बने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 21 जनवरी से शुरू होगी लेकिन यह 23 जनवरी होनी थी.वहीं मध्य विद्यालय (6-8) के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग अब 24 जनवरी से 27 जनवरी तक होगी. हाईस्कूल (9-10 ) तथा प्लस टू स्कूल (11-12) में शिक्षक बने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 28 से31 जनवरी तक होनी थी.
गोपालगंज में काउंसलिंग की तैयारी पूरी
बीपीएससी TRE- 3 में जिन अभ्यर्थियों को गोपालगंज जिला अलॉट हुआ है, उनकी काउंसलिंग गोपालगंज जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर पश्चिम बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में होगा.
डीआरसीसी में काउंसलिंग के लिए कुल सात काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें से पांच काउंटर पर केवल काउंसलिंग का काम होगा. दो अतिरिक्त काउंटर है जिस पर ऑनलाइन अटेंडेंस तथा बायोमेट्रिक लिया जाएगा. काउंसलिंग के लिए जाने वाले अभ्यर्थी पहले काउंटर नंबर एक पर ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज कराएंगे. इसके बाद से काउंटर नंबर दो पर बायोमेट्रिक की जांच होगी. वहीं से काउंसेलिंग काउंटर अलॉट होगा जहां जाकर भी काउंसलिंग कराएंगे.
जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. कुल 5 टाइम्स स्लॉट में काउंसलिंग होना है. टाइम स्लॉट की जानकारी शिक्षक अभ्यर्थियों के मोबाइल पर ही मिलेगी.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 14:05 IST