पूरे हफ्ते लोगों का मनोरंजन करने वाले टीवी शोज की BARC TRP रिपोर्ट आ हई है। इस हफ्ते बड़ी उलटफेर देखने को मिला है। जो टीवी शोज कभी टॉप टीआरपी में अपनी जगह पक्की रखते थे वो इस बार अपनी कुर्सी खो चुके हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के साथ ही पता चल गया है कि इस हफ्ते भारतीय दर्शकों का चहेता टीवी शो कौन सा रहा है। इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो की पूरी लिस्ट जारी की जा चुकी है। ड्रामा, कॉमेडी और रियलिटी शोज को मिलाकर इस हफ्ते की टॉप रैंकिंग सामने आई है, जिसमें बड़ा बदलाव है। टॉप 10 शोज की लिस्ट में कौन-कौन है जानने के लिए नीचे तक स्क्रोल करें।
इस शो ने छोड़ा सबको पीछे
'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज टीवी के पर्दे पर राज करते थे, लेकिन अब इन शोज को लोगों ने ठोकर मार दी है। इन शोज की बोरिंग कहानी से लोगों का भरोसा उठ रहा है। लंबे समय से कुछ नया नहीं परोस पो रहे इन शोज की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लंबा छक्का मारा है। टीआरपी की दौड़ में हमेशा पीछे रहने वाला ये शो इस बार काफी तेजी से आगे निकल गया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बाकी सभी शोज को पीछे छोड़ दिया है। इससे साफ है कि इस शो की कहानी दोबारा दर्शकों का मनोरंजन करने लगी है।
नंबर वन बना ये शो
वैसे इस हफ्ते टीआरपी की रेस में 'उड़ने की आशा' किंग साबित हुआ है। हमेशा पहले नंबर पर रहने वाला 'अनुपमा' दूसरे पायदान पर है। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने तीसरी पोजिशन होल्ड की है। 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' को पीछे छोड़ दिया है और चौथा स्थान पक्का कर लिया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' पांचवें और छठे पायदान पर हैं।
यहां देखें BARC TRP रेटिंग
- उड़ने की आशा- 2.5 रेटिंग
- अनुपमा- 2.4 रेटिंग
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 2.3 रेटिंग
- एडवोकेट अंजलि अवस्थी- 2.2 रेटिंग
- ये रिश्ता क्या कहलाता है- 2.2 रेटिंग
- गुम है किसी के प्यार में- 2.2 रेटिंग
- मंगल लक्ष्मी- 2.1 रेटिंग
- झनक- 1.8 रेटिंग
- मन्नत- 1.6 रेटिंग
- शिव शक्ति तप त्याग तांडव- 1.5 रेटिंग