Democrat Sarah McBride: इस बार के अमेरिकी चुनावों ने कई मायनों में इतिहास रचा गया है. पहली बार एक ट्रांसजेंडर सारा मैकब्राइड को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुना गया. वह पहले राज्य में सीनेटर थीं उनको डेलावेयर से चुना गया है. सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य के पूर्व पुलिस अधिकारी और व्यवसायी रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन व्हेलन थर्ड को हराया. लेकिन सारा मैकब्राइड इस समय किसी और वजह से चर्चा में हैं.
दो दिन पहले की बात है हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि वह डेमोक्रेट सारा मैकब्राइड कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) में महिलाओं के टॉयलेट का उपयोग नहीं करने देंगे. माइक जॉनसन ने कहा कि वह रिपब्लिकन के इस प्रयास का समर्थन करेंगे कि सारा मैकब्राइड को महिला टॉयलेट का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया जाए. मालूम हो कि सारा मैकब्राइड अगले साल पद की शपथ लेंगी.
ये भी पढ़ें- 5 साल पहले जब महाराष्ट्र-झारखंड में हुए चुनाव, तो क्या कह रहे थे एक्जिट पोल, कितने थे सटीक
स्पीकर का रुख हैरानीभरा
माइक जॉनसन ने कहा, “हम महिलाओं के टॉयलेट में पुरुषों को नहीं आने देंगे. मैंने इस बारे में बात करने वाले हर किसी के साथ लगातार यही रुख अपनाया है.” हालांकि उनका यह कहना थोड़ा हैरान करने वाला है. क्योंकि इससे पहले माइक जॉनसन ने सभी व्यक्तियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने की आवश्यकता पर जोर दिया था. उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे कांग्रेस ने पहले कभी संबोधित नहीं किया है, और हम सभी सदस्य आपसी सहमति के साथ संवेदनशील तरीके से विचार करेंगे.”
कौन हैं सारा मैकब्राइड?
सारा मैकब्राइड का जन्म और पालन-पोषण विलमिंगटन, डेलावेयर में हुआ. उनके माता-पिता ने बताया कि राजनीति में उनकी रुचि बचपन से ही थी. उन्होंने कम उम्र में ही कई राजनीतिक अभियानों में भाग लिया. 2011 में, 21 साल की उम्र में, उन्होंने ट्रांस महिला के रूप में अपनी पहचान सार्वजनिक की. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के स्टूडेंट लेटर और फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की, जो कि वायरल हो गई.
ये भी पढ़ें- Explainer: यमुना नदी में कैसे बढ़ जाता है अमोनिया, अगर ये पानी पी लें तो क्या होगा
उसके बाद सारा मैकब्राइड ने अपने राज्य और उससे आगे बढ़कर एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों पर काम करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया. उन्होंने डेलावेयर में ट्रांसजेंडर लोगों की सुरक्षा के लिए भेदभाव विरोधी कानूनों पर काम किया. बाद में, वह ह्यूमन राइट्स कैंपेन की राष्ट्रीय प्रेस सचिव बनीं, जो एलजीबीटीक्यू अधिकारों की वकालत करने वाला एक समूह है. मैकब्राइड ने डेलावेयर यूनिवर्सिटी में पब्लिक पॉलिसी भी पढ़ाई है.
कई अहम पदों पर रहीं
यह सारा मैकब्राइड के राजनीतिक करियर में पहली बार नहीं है जब उन्होंने हाउस में सीट जीती है. डेलावेयर सीनेट की डेमोक्रेटिक सदस्य बनने के बाद, वह 2020 में राज्य सीनेट में चुनी जाने वाली पहली ट्रांस महिला बनीं. 2012 में, वह ओबामा-बाइडन प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस में इंटर्न के रूप में काम करने वाली पहली ट्रांस व्यक्ति बनीं. 2016 में, उन्होंने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बोलने वाली पहली ट्रांसजेंडर व्यक्ति के रूप में इतिहास रचा. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 2010 से डेलावेयर की केवल एक सीट डेमोक्रेटे्स के पास रही है, जिस पर मैकब्राइड ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- कौन है वो राष्ट्रपति जिसने सबसे ज्यादा फांसी की सजा माफ की, कैसा है बाकियों का रिकॉर्ड
जो बाइडेन ने किया समर्थन
प्राइमरी रेस में नॉमिनेट होने के बाद उन्होंने सितंबर में तीन अन्य डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को हराया और अंततः जीत हासिल की. उन्होंने जनरल इलेक्शन में व्हेलन के खिलाफ 20 प्रतिशत अंकों से अधिक की बढ़त बनाए रखी. पिछले चुनावों में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में पहली ट्रांसजेंडर व्यक्ति के रूप में चुने जाने का क्या मतलब होगा. मैकब्राइड ने कहा, “यह डेलावेयर के लोगों के लिए एक प्रमाण है कि मेरे जैसे किसी व्यक्ति की उम्मीदवारी भी संभव है.” उन्हें कई बड़े नेताओं का समर्थन मिला, जिनमें राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं. बाइडेन ने प्राइमरी जीत के बाद सार्वजनिक रूप से मैकब्राइड को बधाई दी थी.
Tags: Joe Biden, US elections, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:04 IST