Last Updated:February 08, 2025, 06:20 IST
Uttam Nagar Chunav 2025 LIVE: पश्चिमी दिल्ली में आने वाली उत्तम नगर सीट पर पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है लेकिन इस बार राह कांटे का मुकाबला है. कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाल...और पढ़ें
![उत्तम नगर में इस बार AAP लगा सकेगी जीत की हैट्रिक या पलटेगा खेल, इस बार जोरदार मुकाबला उत्तम नगर में इस बार AAP लगा सकेगी जीत की हैट्रिक या पलटेगा खेल, इस बार जोरदार मुकाबला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Uttam-Nagar_01-2025-02-0e92d0329a65681c91800597c587ca09.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Uttam Nagar Election Result
Uttam Nagar Election Result: उत्तम नगर सीट वेस्ट दिल्ली में स्थित है. पिछली बार यहां से आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने चुनाव में जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार उनकी पत्नी पूजा नरेश बालियान को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी से पवन शर्मा और कांग्रेस से मुकेश शर्मा उत्तम नगर से इस बार ताल ठोक रहे हैं. शुरुआती रुझानों में इस बार है.
इस सीट पर पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान जीतते आ रहे हैं. हालांकि, यह सीट 2013 में भाजपा ने जीती थी. भाजपा उम्मीदवार पवन शर्मा इस सीट से जीतकर विधायक बने थे. उत्तम नगर सीट से आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा ने एक बार फिर पवन शर्मा को मैदान में उतारा है और कांग्रेस की ओर से मुकेश शर्मा मैदान में हैं. इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे प्रमुख हैं. दिल्ली मेट्रो के आगमन के बाद से, यहां की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है. इस क्षेत्र में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है.
पिछले चुनाव का हाल
साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार नरेश बाल्यान ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 99,622 वोट मिले थे. भाजपा उम्मीदवार कृष्ण गहलोत को 79,863 वोट और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शक्ति कुमार बिश्नोई को 377 वोट मिले थे. उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं. यहां मुस्लिम मतदाता लगभग 4.3 फीसद, शर्मा 4.9 फीसद, यादव 0.8 फीसद और ईसाई लगभग 0.4 फीसद हैं. ऐसे में सभी दल ने इसी हिसाब से रणनीति बनाकर चुनाव मैदान में उतरी थी.
कितने मतदाता
उत्तम नगर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 40 हजार से अधिक है. यहां 1,65,935 पुरुष मतदाता, 1,48,528 महिला मतदाता और 14 थर्ड जेंडर वोटर हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 3,14,477 है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में संपन्न हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:20 IST