Last Updated:February 11, 2025, 13:09 IST
Virat Kohli: विराट कोहली का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर एक महिला को गले लगाने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे महिला की पहचान पर अटकलें बढ़ गईं.
![कौन हैं यह अनजान महिला, जिसे गले लगाने के लिए सिक्योरिटी तोड़ गए कोहली कौन हैं यह अनजान महिला, जिसे गले लगाने के लिए सिक्योरिटी तोड़ गए कोहली](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-23-2025-02-f429139ca7e702c095241e39486c7cb3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कोहली का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर एक महिला को गले लगाने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे महिला की पहचान पर अटकलें बढ़ गईं.
हाइलाइट्स
- अहमदाबाद वनडे से पहले चर्चा में विराट कोहली
- इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
- एयरपोर्ट पर अनजान महिला को लगाया गले
नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर ‘आग’ लग चुकी है, जिसमें वह भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर एक रहस्यमय महिला को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इससे महिला की पहचान के बारे में अटकलें और सवाल भी उठने लगे हैं.
यह घटना कथित तौर पर दूसरे वनडे के अगले दिन हुई जब भारतीय टीम तीसरे वनडे के लिए अहमदाबाद रवाना होने वाली थी. कोहली को सिक्योरिटी चेक एरिया की ओर जाते देखा गया जब, उन्होंने भीड़ में किसी को देखा.
Virat Kohli met a woman (close relative) astatine Bhubaneswar airport🥹❤️ pic.twitter.com/r71Du0Uccf
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) February 10, 2025
तोड़ दिया सिक्योरिटी प्रोटोकॉल
कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोहली ने महिला को गले लगाने के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ दिया. थोड़ी देर गले मिलने के बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और कोहली के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी. लेकिन इस दिल छू लेने वाले पल ने फैंस को उस महिला की पहचान और क्रिकेट स्टार के साथ रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मौका
कोहली अपनी गिरती फॉर्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह जहां भी जाते हैं सभी की निगाहें उन पर होती हैं और फैंस उन्हें कैमरे में कैद करने से एक पल भी नहीं चूकते. पहले वनडे में घुटने की चोट के चलते बाहर बैठने वाले विराट ने दूसरे मैच में वापसी की, लेकिन आठ गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहमदाबाद में उनके पास आखिरी मौका होगा. अगर वह फॉर्म में लौटते हैं तो यह टीम के लिए बहुत बड़ी राहत होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 13:09 IST