Last Updated:February 08, 2025, 13:31 IST
Suryakumar Yadav: भारत के स्टार बल्लेबाज का फॉर्म पिछले दो-तीन महीनों में काफी गिरा हुआ है। जब लंबे फॉर्मेट की बात आती है तो आज भी उन्हें भारत की वनडे या टेस्ट टीम में नहीं चुना जाता।
![सूर्या को नौसिखिए बॉलर ने किया क्लीन बोल्ड, हवा में 6 फीट दूर जा गिरा स सूर्या को नौसिखिए बॉलर ने किया क्लीन बोल्ड, हवा में 6 फीट दूर जा गिरा स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-10-2025-02-f1c761df9ca91d3fbd40b95ae75377f4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है।
हाइलाइट्स
- रणजी ट्रॉफी: मुंबई और हरियाणा की जंग
- सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो जारी
- रणजी ट्रॉफी में फिर सस्ते में निपटे सूर्या
नई दिल्ली: भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है। ईडन गार्डन्स में सूर्यकुमार को एक ऐसे बॉलर ने क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका आपने नाम आपने कभी सुना नहीं होगा। बॉल से टकरकार स्टंप कई फीट दूर जा गिरा। सूर्या को समझ ही नहीं आया कि कब उनका काम तमाम हो गया। इस तरह एकबार फिर वह रेड-बॉल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे।
कई फीट दूर गिरा मिडिल स्टंप
दरअसल, मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जारी है। मैच के पहले दिन सूर्यकुमार यादव पांच गेंदों में नौ रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। लगातार शुरुआची झटकों से दहली मुंबई को संभालने सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर पहुंचे। उन्होंने दो चौके भी लगाए, लेकिन तेज गेंदबाज सुमित कुमार की एक बेहतरीन बॉल उनका मिडिल स्टंप उखाड़ गई।
Suryakumar yadav wicket contiguous pic.twitter.com/pIAEExdgYK
— Abhi (@79off201) February 8, 2025
कौन हैं बोल्ड करने वाला बॉलर?
गुड़गांव में पैदा हुए सुमित कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। साथ ही साथ थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी भी जानते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले सुमित कुमार को एक करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। केकेआर भी उन्हें खरीदना चाहती थी। सुमित को दिल्ली ने आईपीएल 2024 के चार मैच में मौका दिया, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।
सूर्या नहीं रहाणे-दुबे भी फेल
क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने दिन की पहली ही गेंद पर अपने स्टार ओपनर आयुष म्हात्रे को खो दिया। अंशुल कंबोज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। छठे ओवर में सुमित ने विकेटकीपर आकाश आनंद को और सातवें ओवर की पहली गेंद पर कंबोज ने सिद्धेश लाड को आउट किया। अजीत चहल ने शिवम दुबे (28)को आउट किया तो कप्तान अजिंक्य रहाणे (31) अंशुल कंबोज के तीसरे शिकार बने।
खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्या
सूर्यकुमार इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसका असर इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में भी देखने को मिला। उन्होंने पांच मैचों में 0, 12, 14, 0 और 2 का स्कोर बनाया। हरियाणा के खिलाफ जारी मैच सूर्यकुमार का चार महीनों में पहला प्रथम श्रेणी मैच है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में ग्रुप-स्टेज मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ जो मैच खेला था, उसमें सिर्फ सात रन ही बना पाए थे। प्रोफेशनल क्रिकेट की पिछली 19 पारियों में सूर्या का स्कोर 9(5), 2(3) 0(4), 14(7), 12(7), 0(3), 0(1), 0(5), 18(23), 20(16), 48(35), 1(7), 9(7), 4(5), 70(46), 1(4), 4(9), 21(17), 7(14) रहा है।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 13:31 IST