Last Updated:February 08, 2025, 06:16 IST
Vikaspuri Chunav 2025 LIVE: वेस्ट दिल्ली में आने वाली विकासपुरी विधानसभा सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार तग...और पढ़ें
![विकासपुरी सीट पर AAP के महेंद्र यादव क्या चौथी बार करेंगे जीत दर्ज या BJP बिगाड़ सकती है खेल विकासपुरी सीट पर AAP के महेंद्र यादव क्या चौथी बार करेंगे जीत दर्ज या BJP बिगाड़ सकती है खेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Vikaspuri_PSD_01-2025-02-1073f9d931e505b3c667ba810b7eedaf.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Vikaspuri
Vikaspuri Result : विकासपुरी सीट पर मतगणना थोड़ी ही देर में शुरू हो जाएगी. इस सीट से इस बार आम आदमी पार्टी के नेता महेंद्र यादव चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वे यहां से लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि इस बार कांटे की टक्कर है और शुरुआती रुझानों में—–आगे हैं. दिल्ली में पिछले तीन चुनावों से अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का एकक्षत्र राज रहा है लेकिन इस बार एक्जिट पोल ने बीजपे को जीतते हुए दिखाया है. इसलिए मुकाबला दिलचस्प बन गया है. लंबे इंतजार के बाद भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने की ताक में है.
2008 से सीट का हाल
इस चुनाव में मतदाता संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी सीट विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण है. वेस्ट दिल्ली में स्थित विकासपुरी एक पॉश रिहायशी इलाके के रूप में जाना जाता है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. यह पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2020 आप के महेंद्र यादव ने 1,33,898 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सिंह को 91,840 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा को 8,319 वोट मिले थे. साल 2013 और 2015 के बाद विकासपुरी सीट से आप उम्मीदवार महेंद्र यादव की यह लगातार तीसरी जीत थी.पार्टी ने एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है. वहीं, भाजपा ने उनके खिलाफ डॉ. पंकज कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस भी यहां से चुनाव मैदान में है.
वोटर्स की स्थिति
एक अनुमान के अनुसार, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं. यहां मुस्लिम मतदाता लगभग 7.7 फीसदी, यादव 1.9 फीसदी और ईसाई लगभग 0.5 फीसदी हैं. इन पार्टियों ने उसी हिसाब से रणनीति बनाई. अब देखना यह है कि इस सीट से आप, भाजपा और कांग्रेस में से कौन जीत हासिल कर अपना परचम लहराता है.
साढ़े चार लाख से ज्यादा मतदाता
विकासपुरी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या चार लाख 62 हजार से अधिक है. यहां 2,47,575 पुरुष मतदाता, 2,14,555 महिला मतदाता और 54 थर्ड जेंडर वोटर हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 4,62,184 जो दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को संपन्न हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाताओं अपने बहुमूल्य मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:16 IST