नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है. बॉलीवुड सितारों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. इस बीच मुंबई में अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, फिल्ममेकर सुभाष घई और गाोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने वोड डाले. सभी सितारों के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
अनुपम खेर वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बाचतीत में कहा कि, ‘यह लोकतंत्र का महोत्सव है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए. आजाद देश में इससे बड़ा महोत्सव नहीं हो सकता है.’ अनुपम खेर ने आगे कहा कि जो आज मतदान में भाग नहीं लेंगे, उन्हें फिर अगले साल 5 साल तक शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है.
#WATCH | Actor Anupam Kher says, “Everything is precise good organised… The officials are precise bully to everyone… There is nary bigger solemnisation successful an autarkic state than elections… The communal antheral keeps successful caput his regular needs earlier helium casts his vote… If idiosyncratic does… https://t.co/ehhXYO2Z2M pic.twitter.com/gGP3peBTTs
— ANI (@ANI) November 20, 2024
जरूरी है वोट डालना
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन वोट डालने के लिए पहुंचे और उन्होंने इंक लगी अपनी उंगली को फ्लॉन्ट किया. उन्होंने कहा कि वोट डालना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने लोगों से चुनाव में वोट डालने की अपील भी की. सुनील शेट्टी भी पोलिंग बूथ के बाहर स्पॉट हुए. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी उंगली में लगी इंक को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज क्लिक करवाईं.
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, Kartik Aaryan says, “Please formed your vote, this is precise important.” https://t.co/o4OU16YWO3 pic.twitter.com/QzTZa5eE1H
— ANI (@ANI) November 20, 2024
#WATCH | Maharashtra: Actor Sunil Shetty formed his ballot for #MaharashtraAssemblyElections2024, astatine a polling booth successful Mumbai. pic.twitter.com/8ZRfefoztV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट देना हमारा अधिकार
फिल्ममेकर सुभाष घई महाराष्ट्र इलेक्शन में वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी से मतदान करने की अपील की है. सुभाष घई ने कहा, ‘वोट देना हमारा अधिकार है और साथ ही ड्यूटी भी है. मतदान जरूर करें, जिसको भी करना है करें. मैं उनको वोट दूंगा, जो महाराष्ट्र के डेवलपमेंट के साथ-साथ महाराष्ट्र के बच्चों का भी कल्याण करें.’
#WATCH | Subhash Ghai says, “Voting is our close arsenic good arsenic duty. Do formed your vote…I volition ballot for those who volition enactment for the improvement of Maharashtra arsenic good arsenic the payment of the children here.” https://t.co/2nvtbKN6jy pic.twitter.com/H1M3YnxSBF
— ANI (@ANI) November 20, 2024
#WATCH Mumbai: Sunita Ahuja, woman of histrion and Shiv Sena person Govinda, says, “… I privation each radical to travel retired and vote… whoever comes (to power) should bash bully and service the people…” https://t.co/gdxBaYCx3y pic.twitter.com/ExEsONX9AL
— ANI (@ANI) November 20, 2024
गोविंदा की पत्नी ने दिया वोट
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट डाला. उन्होंने न्यूज एजेंस एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सभी लोगों को घरों से निकलना चाहिए और वोट देना चाहिए. इसलिए मैं सुबह-सुबह वोट देने के लिए आ गई हूं. चुनाव जीतने के बाद जो भी आए, अच्छा आए जो जनता की सेवा करे.’
Tags: Anupam kher, Entertainment news., Kartik aaryan, Maharashtra Elections, Suniel Shetty
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:29 IST