अब 70 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों का बन रहा आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख का इलाज, जानें प्रक्रिया
इस योजना के तहत बुजुर्गों को मिलेगा निशुल्क इलाज
संजय यादव/ बाराबंकी: आयुष्मान भारत योजना के तहत वर्तमान में 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का बाराबंकी जिले मे आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है. शासन से मिले निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया शुरू करते हुए विशेष शिविर के माध्यम लोगों का पंजीकरण करवाकर कार्ड बनाया जा रहा है. योजना के तहत ऐसे लोग पात्र होंगे, जिनकी आयु आधार कार्ड के मुताबिक 70 साल पूरी हो चुकी है. जिले में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की संख्या लगभग 5 लाख के आसपास है. इसके अलावा शिविर मे जिन लोगों के राशन कार्ड में छह यूनिट हैं यानि परिवार के सदस्यों की संख्या छह है, उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. हाल ही में शासन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि आधार कार्ड के अनुसार जिन लोगों की आयु 70 साल की हो चुकी है, उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसके तहत विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
वहीं लाभार्थियों ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा जो 70 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया है ये बहुत अच्छी योजना है. जिससे हम बुजुर्गों के लिए काफी अच्छा है. क्योंकि अब हम लोग चलने फिरने में भी सक्षम नहीं हैं. कभी हम लोगों को पैसों की जरूरत पड़ सकती है. इलाज के लिए कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसलिए आयुष्मान कार्ड हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है, जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है. यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. हम उनका धन्यवाद करते हैं.
इस सम्बन्ध मे सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि बाराबंकी जिले मे आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत सभी 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं. जिले में 1 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनाया जा चुका है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले मे कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बना रही हैं. आयुष्मान कार्ड बनने का क्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का बन नहीं जाता.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 08:28 IST