Last Updated:January 11, 2025, 15:42 IST
Bihar Politics News: आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर अपने तेवर और कड़े कर लिए हैं. बगहा में पत्रकारों से बातीत में उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति है, और वो अधिकारी सरकार...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नीतीश कुमार के साथ अब जाने को तेजस्वी यादव ने नुकसान भरा फैसला बताया.
- बिहार-यूपी वाले बयान के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का अरविंद केजरीवाल को समर्थन.
बेतिया. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ किसी भी तरह का गठबंधन से इनकार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि बिहार में डीके की सरकार चल रही है. डीके ही बिहार में सरकार चला रहे हैं और वसूली कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल में खेत में एक ही फसल रोपने से खेत खराब हो जाता है, अब बदलाव की जरूरत है. तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल के बयान का भी बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है.
बगहा में पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अब राजद में के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे, इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके साथ जाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मरने के समान है. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह थककर मौन हो चुके हैं और कुछ अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं जिनकी सेटिंग गेटिंग है.
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा 2025 को देखते हुए अपनी सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़कर 1500 कर देंगे. राज्य में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. बता दें कि बीते दिनों यह कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच फिर से मेल हो सकता है. लालू यादव ने नीतीश कुमार को खुलकर ऑफर भी दिया था. राजद नेताओं के रुख भी नीतीश कुमार को लेकर नरम हो गए थे. लेकिन, बात बिगड़ते ही तेजस्वी यादव ने अपने तेवर कड़े कर लिये हैं और फिर से हमलावर हैं. वह लगातार जमकर प्रहार करते जा रहे हैं.
इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी बिहार के लोगों के कथित अपमान वाले बयान का समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल के बचाव करते हुए कहा है कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने बिहारियों को गाली नहीं दी है, बल्कि यह विरोधियों की उन्हें बदनाम करने की चाल है. तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया.