Last Updated:January 18, 2025, 16:30 IST
Jehanabad News : जहानाबाद में सड़क सुरक्षा के लिए अब स्कूली बच्चों की एक टीम तैयार की गई है. ये बच्चे सड़क सुरक्षा के लिए काम करेंगे. इसमें यदि किसी की सड़क दुर्घटना के दौरान कार्डियक अरेस्ट आ जाता है तो उन्हें सीपीआर देकर जान...और पढ़ें
सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित बच्चे
जहानाबाद : जहानाबाद जिले में सड़क सुरक्षा के लिए अब स्कूली बच्चों की एक टीम तैयार की गई है. ये बच्चे सड़क सुरक्षा के लिए काम करेंगे. इसमें यदि किसी की सड़क दुर्घटना के दौरान कार्डियक अरेस्ट आ जाता है तो उन्हें सीपीआर देकर जान बचाएंगे. साथ ही उन्हें एंबुलेंस और अन्य मदद मुहैया करावाएगी. जिला परिवहन विभाग के साथ मिलकर यह टीम काम करेगी. इसके लिए इन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी. दरअसल, ये सभी बच्चे नेहरू युवा केंद्र से हैं और इन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग दी गई है. अच्छे कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा.
जिले में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र के कुछ इच्छुक बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी चीजों के बारे में बताया गया. इन बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी हर एक पहलू पर सिखाया जाएगा. जाम हो या फिर सड़क हादसा हो गया हो या फिर अन्य किसी भी तरह का क्रियाकलाप हो, इस दौरान बच्चे परिवहन विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे, इससे आने वाले समय में लोगों की मदद भी हो पाएगी. खास बात यह शुक्रवार को शहर के खेल भवन में इन सभी बच्चों को प्राथमिक तौर पर जहानाबाद सिविल सर्जन और मेदांता के डॉक्टर की टीम के द्वारा सीपीआर देने के लिए सिखाया गया.
अच्छे कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आने वाले समय में सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. नेहरू युवा केंद्र के बच्चे जब सड़क सुरक्षा की जानकारी देंगे तो जरूर वाहनों के परिचालन के बारे में जागरूकता आएगी, इसका परिणाम यह होगा कि सड़क हादसा कम हो जाएगा. निरंतर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां साइनेज लगाया जा रहा है.
सड़क दुघर्टना में घायल लोग का तुरंत इलाज हेतु आसपास के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं या इसकी तुरंत 112 डायल कर सूचना दें. ऐसा करने वाले व्यक्ति को सरकार से गुड समारिटन के रूप में सम्मानित किया जाएगा. साथ ही प्रोत्साहन के रूप में दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
सुरक्षा नियमों का पालन करने से हादसों में आयेगी कमी
वहीं, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह ने इस बारे में कहा कि आप सड़क सुरक्षा के नियमों का जरूर से जरूर पालन करें. इससे आप सुरक्षित रहेंगे. वाहन संबंधित दस्तावेज भी साथ रखें. साथ जो भी दस्तावेज हैं वो सभी को अपडेट रखें. इस तरह से काम करेंगे तो सड़क दुर्घटना में कमी आएगी.
खास तौर पर बाइक चालक जहां हेलमेट का जरूर उपयोग करें तो वहीं कार चालक सीट बेल्ट का जरूर लगाएं. सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों और लोगों को जागरूक करने के लिए अब नेहरू युवा केंद्र के बच्चे भी मिलकर काम करेंगे. इन बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी और विभाग के सहयोग से ये सभी काम करेंगे. इससे भी काफी हद तक हादसों में कमी आने की संभावनाएं हैं.
सीपीआर क्यों जरूरी…इस पर दी गई जानकारी
दरअसल, जहानाबाद जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के बच्चों के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई थी. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के छात्रों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धित मानकों की जानकारी भी दी गई. इसके साथ ही मेदांता अस्पताल के चिकित्सक और सिविल सर्जन जहानाबाद द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण और रक्तदान के महत्ता के बारे में जानकारी साझा की गई.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 16:30 IST