Last Updated:February 08, 2025, 06:16 IST
New Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल (आप), प्रवेश वर्मा (भाजपा) और संदीप दीक्षित (कांग्रेस) के बीच कड़ी टक्कर है. यह सीट दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण है ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा, संदीप दीक्षित में टक्कर.
- 2020 में अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से जीत हासिल की थी.
- नई दिल्ली सीट दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जाती है.
New Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग हो गई. अब फाइनल नतीजों का इंतजार है. दिल्ली चुनाव में सबकी नजर उस वीआईपी सीट पर टिकी है, जहां की हार-जीत से मुख्यमंत्री का फैसला होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं नई दिल्ली विधानसभा सीट की. नई दिल्ली सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे अहम सीट है. यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से खुद अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं. भाजपा की ओर से प्रवेश वर्मा कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस भी पीछे नहीं है. इस सीट पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित से है.
नई दिल्ली सीट से कौन आगे और कौन पीछे. दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट का लेटेस्ट चुनावी अपडेट जानने के लिए आप इस पेज को रिफ्रेश करें.
-अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी)-
-प्रवेश वर्मा (भाजपा)-
-संदीप दीक्षित (कांग्रेस)-
नई दिल्ली सीट मतलब हॉट सीट
नई दिल्ली सीट दिल्ली विधानसभा की सबसे हॉट सीट है. यह सीट दिल्ली को मुख्यमंत्री देती रही है. अरविंद केजरीवाल से पहले इस सीट पर शीला दीक्षित का कब्जा था.2013 तक वही दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. 2013 के बाद से ही अरविंद केजरीवाल इस सीट से जीतते आ रहे हैं. वह फिर से इस सीट पर जीत के दावेदार हैं. हालांकि, कई एग्जिट पोल में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की है.
2020 में क्या था इस सीट का रिजल्ट
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर साल 2020 में भी अरविंद केजरीवाल का ही कब्जा हुआ था. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 46758 वोट मिले थे, जो कि कुल वोटों का 61.1% है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार यादव थे. सुनील कुमार यादव को भाजपा ने टिकट दिया था. उन्हें 25061 वोट मिले थे. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सुनील कुमार यादव को 21697 वोटों से हराया था. वहीं, कांग्रेस के रमेश सभरबाल को 3200 वोट मिले थे.
2015 में नई दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम
– अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी) ने 57,213 वोटों के साथ जीत हासिल की.
– नुपुर शर्मा (भारतीय जनता पार्टी) को 25,630 वोट मिले.
– किरण वालिया (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) को 4,781 वोट मिले.
नई दिल्ली विधानसभा का इतिहास
नई दिल्ली भारत की राजधानी दिल्ली में एक अहम विधानसभा क्षेत्र है. यह देश की राजधानी का एक अहम हिस्सा है. यहां भारत सरकार की तीनों शाखाओं – राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और सर्वोच्च न्यायालय- के मुख्यालय स्थित हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास 1952 से शुरू होता है, जब दिल्ली के पहले विधानसभा चुनाव हुए थे. इस सीट पर कई प्रमुख नेताओं ने जीत हासिल की है, जिनमें शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं. 2020 में, अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. यह सीट दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जाती है और अक्सर चुनाव परिणामों को प्रभावित करती है. यह सीट आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:16 IST