Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 15:58 IST
Bharatpur News:भरतपुर जिले के बयाना की अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर है. अपनी चमत्कारी शक्तियों और अद्भुत आध्यात्मिकता के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर हजारों वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का...और पढ़ें
अरावली पर्वत श्रृंखला पर प्राचीन शिव मंदिर
भरतपुर जिले के बयाना की अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर है. अपनी चमत्कारी शक्तियों और अद्भुत आध्यात्मिकता के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व भी रखता है.मान्यता है. यहाँ पर असुर सम्राट बाणासुर ने घोर तपस्या कर भगवान शिव को प्रसन्न किया था. उनके कठोर तप से प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने उन्हें विजय होने का वरदान दिया था.
यह मंदिर हजारों वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहाँ दर्शन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. विशेष रूप से सावन के महीने और शिव चौदस के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. इन दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पूरे क्षेत्र में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते हैं. मंदिर की स्थापत्य शैली प्राचीन हिंदू वास्तुकला को दर्शाती है. पहाड़ी की ऊँचाई पर स्थित होने के कारण यहां से आसपास के क्षेत्र का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है.
पहाड़ में स्थित है यह शिव मंदिर
घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा यह स्थान भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है. मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को एक सुंदर लेकिन चुनौतीपूर्ण रास्ता तय करना पड़ता है. पहाड़ी पर चढ़ाई करने के बाद जब भक्त मंदिर के दर्शन करते हैं. उन्हें एक अलौकिक अनुभूति होती है. यहाँ की शुद्ध हवा हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य भक्तों के मन को शांति से भर देता है.
चमत्कारी है यह मंदिर
स्थानीय निवासी घनश्याम ने लोकल 18 को बताया कि यहां के लोगों का मानना है. यह स्थान केवल शिवभक्तों के लिए ही नहीं बल्कि इतिहास और प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. अनेक पर्यटक यहाँ की रमणीयता और धार्मिक महत्व को देखने के लिए आते हैं. इस मंदिर को लेकर कई चमत्कारी मान्यताएँ प्रचलित हैं. यहां भगवान शिव स्वयं अपनी कृपा दृष्टि से भक्तों की प्रार्थनाएँ सुनते हैं. कई श्रद्धालुओं ने आने के बाद अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव अनुभव किए हैं. यदि आप अध्यात्म इतिहास और प्रकृति के प्रेमी हैं. बयाना का यह प्राचीन शिव मंदिर आपके लिए एक अद्भुत स्थल हो सकता है. यहाँ आकर आप भगवान शिव के दिव्य दर्शन करने के साथ-साथ अरावली की सुंदरता का आनंद भी ले सकते हैं.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 15:58 IST