Last Updated:January 24, 2025, 15:03 IST
Bihar News: एकतरफा प्यार कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. एक सनकी मौलवी का एकतरफा प्यार एक छात्रा पर भारी पड़ गया. मौलवी लगातार कह रहा था कि आई लव यू बोल नहीं तो...मगर छात्रा नहीं मान...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मौलवी ने छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
- ग्रामीणों ने मौलवी को पकड़कर पीटा।
- पुलिस मौलवी से पूछताछ कर रही है।
गोपालगंज: एकतरफा प्यार कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. जब कोई आपको जबरन आई लव यू बोलने को कहे और आप नहीं बोलें, फिर जो आपके साथ होगा उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. दरअसल, एक सनकी मौलवी का एकतरफा प्यार एक छात्रा पर भारी पड़ गया. मौलवी लगातार कह रहा था कि आई लव यू बोल नहीं तो…मगर छात्रा नहीं मानी. इस पर पागल मौलवी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और उसे जमकर धुन दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
आई लव यू कहो नहीं तो…
बिहार के गोपालगंज में एकतरफा प्यार में पागल मौलवी ने छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे छात्रा घायल हो गई. आरोप है कि मौलवी जबरदस्ती छात्रा से आई लव यू कहने को बोल रहा था. वहीं छात्रा की सहेली ने जब इसका विरोध किया तो उसे भी कुल्हाड़ी से काटने की धमकी दे दी. छात्रा के शोर करने पर ग्रामीणों ने मौलवी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. वहीं घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
खुद की छात्रा से कर बैठा प्यार
बता दें कि घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव के पास की है. आरोपी मौलवी का नाम साकिब राजा है. बताया जाता है कि मौलवी साकिब राजा घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. इसी दौरान मौलवी को अपनी ही एक छात्रा से प्यार हो गया. मौलवी ने छात्रा से कई बार प्यार का इजहार किया, लेकिन छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया.
इनकार से छिड़ा सनकी मौलवी
सुबह जब छात्रा साइकिल से अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही थी, उसी समय बाइक से छात्रा का पीछा कर रहे मौलवी साकिब राजा ने छात्रा को रास्ते में रोका, फिर प्यार करने की कसमें खाने लगा. छात्रा ने मौलवी को साफ मना कर दिया कि वह उसे पसंद नहीं है. इतना सुनते ही मौलवी ने अपने साथ लाई छोटी कुल्हाड़ी बाइक से निकाल ली और लड़की को धमकी देने लगा.
ग्रामीणों ने जमकर धुना
लड़की ने फिर भी आई लव यू नहीं बोला तो उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं उसकी सहेली को भी मारने की धमकी दे दी. छात्राओं का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मौलवी को पकड़कर धुन दिया. जब पूरी घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो फौरन मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से मौलवी को छुड़ाया.
पुलिस मौलवी से कर रही पूछताछ
वहीं, घटना को लेकर सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया, ‘साकिब राजा मौलवी है, जो छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता है. उसने आज एक छात्रा पर हमला किया. ग्रामीणों ने आरोपी मौलवी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी मौलवी से पूछताछ कर रही है.’
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 15:02 IST