Last Updated:February 12, 2025, 10:43 IST
Indian Railway - रेल मंत्रालय में बने वार रूम की कमान हाल ही में स्वयं रेल मंत्री ने संभाल ली है, दिनभर मोनिटर करते हैं. आखिर ऐसी वजह क्या रही कि रेल मंत्री को स्वयं वार रूम जाकर मोनिटर करना पड़ रहा है? जाने...और पढ़ें
नई दिल्ली. महाकुंभ स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु अपने साधनों के अलावा ट्रेनों से पहुंच रहे हैं. भारतीय रेलवे पूरे महाकुंभ के दौरान 7000 से अधिक ट्रेनें चला रहा है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में रेल मंत्रालय में बने वार रूम की कमान स्वयं रेल मंत्री ने संभाल ली है, दिनभर स्वयं मोनिटर करते रहते हैं. आखिर ऐसी वजह क्या रही कि रेल मंत्री को स्वयं वार रूम में मोनिटर करना पड़ रहा है? जानें-
रेल मंत्रालय ने प्रयागराज के स्टेशनों में हो रही भीड़ को देखते हुए मंत्रालय ने वार रूम बनवा रखा है, जहां से लाइव मोनिटरिंग की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से देश के तमाम स्टेशनों से प्रयागराज जाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है. भीड़ बढ़ने और सोशल मीडिया में दिग्भ्रमित करने वाली खबरों को देखते हुए रेल मंत्री को स्वयं मोर्चे पर उतरना पड़ा. वो स्वयं वाररूम में मोनिटरिंग कर रहे हैं. दिन में कई बार वहां जाकर स्वयं प्रयागराज के स्टेशनों का हाल देखते हैं और जरूरी निर्देश तत्काल देते हैं.
जारी हो रहा है कई बार बुलेटिन
इतना ही नहीं रेल मंत्रालय रोजाना प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों और यात्रियों के संबंध में बुलेटिन जारी कर रहा है. मसलन मंगलवार शाम 6 बजे तक 206 ट्रेनें चलाई गयी और 10.86 लाख से अधिक यात्रियों ने ट्रेन से सफर किया है.
अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे निगरानी में मुस्तैद
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान रखते हुए रेलवे कर्मचारी और अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी और व्यवस्था में मुस्तैद हैं. झांसी डिवीजन के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के अनुसार डिवीजन ने 10 जनवरी से 10 फरवरी तक कुल 540 ट्रेनें चलाई हैं. इसमें 413 नियमित (रेगुलर) एवं 127 अतिरिक्त (अनिर्धारित) ट्रेनें शामिल रहीं. इसके अतिरिक्त, भीड़ को देखते हुए समय-समय पर विशेष डिमांड पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 10:43 IST