Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 11:14 IST
Meerut News: मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धांजलि देते समय उनका बेटा मंजीत फफक पड़ा और बोला, "पापा आज तो बोल दो, पापा...बोलो पापा." इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी की आंखें नम कर दीं. सीएम योगी ने श्र...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा
- बेटे मंजीत ने श्रद्धांजलि देते हुए भावुक होकर पापा को पुकारा
- सीएम योगी ने 50 लाख रुपये की मदद और सरकारी नौकरी का ऐलान किया
मेरठ. शामली एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार का गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. सुबह करीब नौ बजे उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन के शहीद स्मारक लाया गया. यहां ADG, IG, SSP की मौजूदगी में उन्हें सलामी दी गई. STF टीम के अधिकारी भी वहां मौजूद थे. अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी पत्नी, बेटे-बेटी भी पुलिस लाइन पहुंचे. बेटा मंजीत श्रद्धांजलि देते समय फफक पड़े. वह रोते हुए बोले- “पापा आज तो बोल दो, पापा…बोलो पापा.” यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू बह निकले. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार को शहीद हो गए. सोमवार (20 जनवरी) की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में कग्गा गैंग के 4 बदमाशों का एनकाउंटर किया था. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में दो गोली लगी थी. सुनील कुमार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने बताया कि गोली से लिवर, गाल ब्लेडर और पेट में खून की बड़ी नस (IVC) में गंभीर चोटें आई थीं. लिवर डैमेज हो गया था. आखिरकार 36 घंटे जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अंतिम सांस ली. उनका 2030 में रिटायरमेंट था.
CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
शहीद इंस्पेक्टर को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी है. शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान सरकार ने किया है. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. एक सड़क का नामकरण भी शहीद सुनील कुमार के नाम पर किया जाएगा.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 11:14 IST
आज तो बोल दो पापा.. शहीद इंस्पेक्टर सुनील को श्रद्धांजलि देते हुए फफक पड़ा बेटा