Last Updated:January 23, 2025, 17:43 IST
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म की तलाश में रणजी ट्रॉफी मैच में उतर चुके हैं. 7 नवंबर 2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में उतरे रोहित ने जम्मू- कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहे.उनके बल्ले से सिर्फ...और पढ़ें
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में वह पहली पारी में सस्ते में ढेर हो गए.एक अनजान गेंदबाज ने रोहित को अपना शिकार बनाया. इस गेंदबाज का नाम है उमर मीर. जो पुलावा से ताल्लुक रखता है. उमर ने जो 13 गेंदें रोहित को फेंकी उसपर हिटमैन एक भी रन नहीं बना पाए. वह 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 36 वर्षीय रोहित ने इससे पहले 7 नवंबर 2015 को रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. रोहित को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के हर दिन 60 हजार रुपये मिलेंगे. रणजी के लीग स्टेज के मैच 4 दिन का होता है. अगर मुकाबला चारों दिन चला तो रोहित को प्रत्येक दिन साठ हजार के हिसाब से दो लाख चालीस हजार रुपये मिलेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों प्रत्येक दिन के मुताबिक पैसे देता है. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी 40 से ज्यादा रणजी मैच खेल चुका है तो उसे हर दिन 60 हजार रुपये दिए जाते हैं. जबकि 21 से 40 मैचे खेलने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से प्रतिदिन 50 हजार रुपये मिलते हैं . इसके लावा जिस खिलाड़ी के पास 20 मैच खेलने का अनुभव है उसे हर दिन 40 जार रुपये दिए जाते हैं .
रोहित 129वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं
रणजी ट्रॉफी के लिए कई टीमें रिजर्व खिलाड़ियों को भी अपने साथ रखती हैं. रिजर्व खिलाड़ियों को प्रतिदिन 20, 25 या 30 हजार रुपये मिलते हैं.रोहित शर्मा अपना 129वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 128 फर्स्ट क्लास मैचों में 67 इंटरनेशनल जबकि 61 घरेलू फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.इसमें वह 40 से ज्यादा रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं.
कौन है उमर मीर? जिसने रोहित को भेजा पवेलयन
6 फीट 4 इंचे लंबे कद के गेंदबाज उमर मीर नजर ने रोहित शर्मा को 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. उमर नजीर मीर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मलिकपोरा जिले से ताल्लुक रखते हैं. 31 साल के उमर लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. उनके पास गेंद को दोनों ओर से स्विंग करने की क्षमता है और वह हमेशा सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं. उमर 57 फसर्ट क्लास मैचों में 138 विकेट ले चुके हैं. सर्विसेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 53 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 17:43 IST