इस दुनिया में हर किसी को पता है कि सिगरेट, शराब और तमाम नशीले पदार्थ इंसान की सेहत के लिए खतरनाक है। मगर फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो इनका सेवन करते हैं। कोई शराब पीने का शौकीन है तो किसी को चाय के साथ सिगरेट पीने की आदत होती है। वहीं कई लोग दूसरे नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं। कुछ लोग ऐसे मिलेंगे जो नशीले पदार्थ का सेवन तो करते हैं मगर उस पर उनका काफी कंट्रोल रहता है। वहीं कई लोग बिना किसी कंट्रोल के नशा करते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही चचा का वीडियो वायरल नजर आया है। वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने कबीर सिंह फिल्म तो देखी ही होगी। उसमें मुख्य किरदार काफी नशा करते हुए दिखता है। कभी-कभी तो दो वो एक साथ दो सिगरेट पीता हुआ भी नजर आता है मगर वायरल वीडियो में दिखने वाले शख्स के सामने वो भी बच्चा लगेगा। वायरल वीडियो में एक शख्स सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है। मगर वो एक साथ इतनी सिगरेट पी रहा है कि वो आपको हैरान कर देगा। शख्स एक बार में एक, दो या फिर तीन नहीं बल्कि 10 सिगरेट पी रहा है। उसके हाथ में 10 सिगरेट जलते हुए दिखता है और वो एक साथ सभी से धुआं अंदर खींचते हुए भी नजर आता है। शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वो इंस्टाग्राम पर नजर आया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी उस पर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट में लिखा- अंकल को स्वर्ग देखने की जल्दी है। दूसरे यूजर ने लिखा- 1 साल में पक्का मर जाओगे। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है चचा को बचपन की एक्स याद आ गई। चौथे यूजर ने लिखा- टिकट जल्दी कटेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- कबीर सिंह का बाप। वहीं कई यूजर्स ने हैरान होने वाली इमोजी को कमेंट में शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
दादी का अपना अलग ही स्टाइल है, उसी कारण तो उनका Video भी वायरल हुआ
नाचते-नाचते चाचा को ये क्या हो गया, वायरल Video देखकर आप भी हंसने लगेंगे