Last Updated:January 26, 2025, 12:19 IST
Signature According to Astrology : सिग्नेचर न केवल आपके नाम का प्रतीक है, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास, मानसिक स्थिति और भविष्य को भी प्रभावित करता है. अगर आप अपने सिग्नेचर में कुछ सामान्य गलतियों से बचते हैं तो आ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हमारे जीवन में सिग्नेचर का बहुत महत्व है.
- कई बार हम सिग्नेचर करते समय कुछ सामान्य गलतियां करते हैं.
Signature According to Astrology : हमारे जीवन में सिग्नेचर का बहुत महत्व है, यह न सिर्फ हमारे नाम का प्रतीक होता है, बल्कि हमारे व्यक्तित्व और मानसिक स्थिति को भी दर्शाता है. ज्योतिष के अनुसार, एक सही सिग्नेचर से न सिर्फ हमारी पहचान बनती है, बल्कि यह हमारी सफलता और समृद्धि की दिशा को भी प्रभावित करता है. कई बार हम सिग्नेचर करते समय कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कि सिग्नेचर करते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, जिससे आपकी उन्नति में कोई रुकावट न आए.
1. सिग्नेचर को क्रॉस न करें
कई लोग अपने सिग्नेचर में लाइन या शब्दों को क्रॉस करके काट देते हैं, जो ज्योतिष के हिसाब से एक बड़ी गलती मानी जाती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे बदलने की जरूरत है. क्रॉस सिग्नेचर नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और यह संकेत देता है कि व्यक्ति अपने जीवन से संतुष्ट नहीं है. ऐसे लोग अक्सर नकारात्मकता से घिरे रहते हैं और अपने जीवन में सुख-शांति महसूस नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें – बेहद पॉवरफुल माने जाते हैं ये 3 नंबर्स, इन अंक के जातकों को मिलती है दौलत, शोहरत और तरक्की, कौनसे हैं वे?
2. सिग्नेचर के नीचे लाइन
अगर आप अपने सिग्नेचर के नीचे कोई लाइन खींचते हैं, तो यह भी एक गलत आदत हो सकती है. इस प्रकार के सिग्नेचर से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और यह उस व्यक्ति की शर्मीली प्रकृति को भी दर्शाता है. ऐसे लोग अपनी बातों को दूसरों से कहने में हिचकिचाते हैं और सामाजिक स्थिति में असुरक्षित महसूस करते हैं. हालांकि अगर आप अपने सिग्नेचर से बड़ी लाइन खींचते हैं तो ये शुभ हो सकता है.
3. मेसी सिग्नेचर
कुछ लोग अपने सिग्नेचर को बहुत गड़बड़ या अव्यवस्थित बनाते हैं ताकि इसे कोई कॉपी न कर सके. हालांकि, इस प्रकार के सिग्नेचर से यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति किसी भी काम के प्रति स्थिर नहीं है और जल्दी घबराता है. यह सिग्नेचर व्यक्तित्व में कमजोरी और असंयम को दर्शाता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में उलझन और अनिश्चय का वातावरण बनता है.
4. छलावरण सिग्नेचर
कुछ लोग दूसरों को भ्रमित करने के लिए अपने सिग्नेचर के चारों ओर सर्कल बनाते हैं. इस प्रकार के सिग्नेचर से व्यक्तित्व में कंफ्यूजन और निर्णय लेने में कठिनाई का संकेत मिलता है. ऐसे सिग्नेचर को बदलना जरूरी है, क्योंकि यह संकेत देता है कि व्यक्ति निर्णय लेने में देरी करता है और हमेशा उलझन में रहता है.
यह भी पढ़ें – ये 4 रत्न बदल देंगे आपकी किस्मत! किसी को नौकरी तो किसी को व्यापार में मिलेगी सफलता! साथ ये जेमस्टोन पहनने से बचें
5. छोटा सिग्नेचर
कई लोग छोटा सिग्नेचर करते हैं, जिससे उनकी पहचान सही तरीके से नहीं हो पाती. यह आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है. छोटा सिग्नेचर इस बात का संकेत है कि व्यक्ति हर चीज़ में असुरक्षित महसूस करता है और कोई भी निर्णय लेने से पहले बार-बार सोचता है. अगर आपका सिग्नेचर भी छोटा है तो इसे बड़ा और स्पष्ट बनाने की कोशिश करें.
First Published :
January 26, 2025, 12:19 IST