Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 10:34 IST
जो लोग अपने घर का सपना देख रहे हैं, लेकिन बैंक की उलझन से परेशान रहते हैं तो ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंक लोगों को होम लोन उपलब्ध करवा रहा है
सांकेतिक फोटो
मेरठ: अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर परेशान है कि बढ़ती महंगाई के बीच कैसे सपनों का घर ले पाएंगे, तो ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से अब आप अपने सपनों के आशियाने की ख्वाहिश को पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार बैंक के चक्कर भी लगाने नहीं पड़ेंगे. कम दस्तावेजों और कम ब्याज दरों के माध्यम से आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं.
कम समय में मिल जाएगा लोन
पंजाब नेशनल बैंक मेरठ रीजनल हेड सुदर्शनरथ ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि लोगों के आशियाने के सपने को पूरा करने के लिए ही दो दिन का एक्सपो विभाग द्वारा देश भर में लगाया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके बाद भी जो लोग लोन के माध्यम से अपना घर लेना चाहते हैं. वह सभी पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित शाखों में संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि मेरठ सर्कल की बात करें तो कुल 110 शाखाएं पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित संचालित की जा रही हैं. जहां संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अब बेहद कम दस्तावेजों के माध्यम से भी लोन की प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता है. साथ ही डिजिटल लोन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. जैसे ही व्यक्ति शाखा में आएगा. उसके डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से भी लोन की एप्लिकेशन को भरवाया जाएगा. इसके निर्धारित समय में उन्हें लोन मिल जाएगा.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि बैंक से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है, क्योंकि इसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति का बैंक से संबंधित ग्राउंड चेक किया जाता है. वह डिफाल्टर तो नहीं है. अगर यह सभी दस्तावेज ठीक है, तो संबंधित व्यक्ति को लोन के लिए ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. उसके बाद लोन से संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा कर दिया जाता है. इसके बाद वह अपना घर ले सकते हैं.
स्वरोजगार का सपना भी होगा पूरा
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत की है. उसके लिए भी बैंक पूरी तरीके से तैयार है जिसमें अभी तक कुछ लोगों के लोन सेंशन कर दिए गए हैं. वहीं जो अन्य आवेदन आएं हैं उसमें संबंधित युवाओं से बातचीत करते हुए उनको भी लोन प्राप्त कराया जाएगा. जिससे कि सभी लोग स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ा सके. बताते चलें कि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा के अनुसार बड़ी संख्या में एक्सपो के माध्यम से भी लोगों को लोन उपलब्ध कराए गए हैं.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 10:34 IST