Last Updated:February 08, 2025, 13:35 IST
Delhi Chunav Result News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी की हार हो गई है. मोहन सिंह बिष्ट मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट से जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं.
![मुस्लमानों के गढ़ में खींच लाया प्रचंड वोट, कौन है वह, जो बन सकता है BJP का CM मुस्लमानों के गढ़ में खींच लाया प्रचंड वोट, कौन है वह, जो बन सकता है BJP का CM](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mohan-Singh-Bisht-2025-02-af3a88a6794748754b5477f2c9b83f9f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद से जीतने वाले हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी हो रही है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई होने जा रही है. यूं कहें तो दिल्ली में भाजपा प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है. अभी तक के ट्रेंड अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह भाजपा की बंपर जीत होगी. अब भाजपा में सीएम के चेहरा ढूंढने की कवायद शुरू होगी. भाजपा दिल्ली तो जीत गई, मगर अब सबके जहन में सवाल है कि आखिर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? क्या भाजपा हर बार की तरह अपने सरप्राइज पैकेज में से ही कोई नया नाम निकालेगी? बहरहाल, उस शख्स का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, जिसने न केवल मुसलमानों के गढ़ में प्रचंड वोट हासिल की, बल्कि अपनी पुरानी सीट पर भी पार्टी को जीत दिलाने में जुटे हैं.
दरअसल, दिल्ली का चुनावी जंग भाजपा जीत चुकी है. आप की बुरी हालत का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि खुद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से हार चुके हैं. भाजपा की जीत के तो वैसे कई हीरो हैं, मगर आज बात उस शख्स की करेंगे, जिसने मुसलमानों के गढ़ में भी भाजपा का झंडा लहरा दिया. नाम है मोहन सिंह बिष्ट. मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वह अभी मुस्तफाबाद सीट से 38 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके जीत की घोषणा महज एक औपचारिकता होगी. मोहन सिंह बिष्ट मुस्ताफाबाद विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं, जहां मुसलमानों की आबादी अधिक है.
कैसे भाजपा को दिलाई डबल खुशखबरी
मुस्तफाबाद में मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 45 फीसदी है. मुस्लिम बहुल सीट पर भी जीत का बिगुल बजाना अपने आप में बड़ी बात है. मोहन सिंह बिष्ट की वजह से भाजपा को एक और सीट पर जीत मिलती दिख रही है. जी हां, करावल नगर सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा भी काफी आगे चल रहे हैं. उनकी जीत की घोषणा भी महज औपचारिकता होगी. करावल नगर सीट पहले भी भाजपा के पास ही थी. इस सीट पर 2020 में मोहन सिंह बिष्ट विधायक थे. इस बार के चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद से चुनाव लड़े और उन्होंने कपिल मिश्रा के लिए करावल नगर सीट छोड़ दी. इसका फायदा यह हुआ कि भाजपा के पास यह दोनों सीट रह गई. मुस्तफाबाद सीट साल 2020 में AAP के हाजी यूनुस के पास थी.
कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट?
मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी के काफी तेजतर्रार और अनुभवी नेता हैं. मोहन सिंह बिष्ट को मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारा था. यहां से वह बाजी मारते नजर आ रहे हैं. मोहन सिंह बिष्ट पहले करावल नगर से विधायक थे.बिष्ट को दिल्ली के सियासी गलियारों का मंजा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. वो पहली बार 1998 में करावल नगर से विधायक चुने गए थे और 2015 तक इस सीट पर कब्ज़ा जमाए रखा. हालांकि, 2015 में उन्हें आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कपिल मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा. पांच साल बाद मोहन बिष्ट ने AAP के दुर्गेश पाठक को हराकर करावल नगर सीट वापस छीन ली थी. मोहन सिंह बिष्ट उत्तराखंड से हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 13:35 IST