Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 13:31 IST
Khandwa Viral Video: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पुलिस इंस्पेक्टर को ही खुलेआम धमकी दे रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
![बस 2 दिन रुक जा यादव, तुम्हारी वर्दी..., गुंडे ने दी धमकी, वो भी पुलिस को बस 2 दिन रुक जा यादव, तुम्हारी वर्दी..., गुंडे ने दी धमकी, वो भी पुलिस को](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/khandwa-2025-02-1e790711f24c017e684a40d8b4feb512.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: खंडवा में पुलिस को धमकी देने वाला वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
- खंडवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- बदमाश ने पुलिस को दी खुलेआम धमकी
- पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमित जायसवाल
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स खुले तौर पर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर आरएसएस का होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं वीडियो में युवक ने पुलिस पर एक समुदाय विशेष के लोगों पर ही कार्रवाई करने की बात कह रही है. हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो में ये शख्स पुलिस को ही धमकी दे रहा है कि मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
खंडवा में पुलिस को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिस वालों की वर्दी तक उतार लेने की सरेआम धमकी दी गई है. मामला खंडवा के बोरगांव पुलिस चौकी का है. पुलिस के मुताबिक जुआ चलने की सूचना पर दबिश दी गई थी. यहां 6 में से 2 लोग फरार हो गए. चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बोरगांव पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर राम प्रकाश यादव दलबल के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे.
धमकी वाला वीडियो वायरल
कार्रवाई के दौरान का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कलीम खान नाम का एक शख्स पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है. साथ ही सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश यादव के लिए कह रहा है कि ये सब इंस्पेक्टर RSS से जुड़ा है और मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट करता है.
धमकी देते हुए ये शख्स ये भी कह रहा है कि बस दो दिन रुक जा यादव, तुम्हारी वर्दी ना उतरवाई तो मेरा भी नाम कलीम नहीं. न सिर्फ वर्दी उतार दूंगा बल्कि तेरी नौकरी भी खा जाऊंगा. अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी कलीम लिस्टेड गुंडा है. उस पर आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल कलीम के साथ शेख रईस, अब्दुल कादर और नदीम को भी बोरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी पर जुआ एक्ट का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब सभी को खंडवा न्यायालय में पेश करेगी.
Location :
Khandwa,Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 13:31 IST
बस 2 दिन रुक जा यादव, तुम्हारी वर्दी..., गुंडे ने दी धमकी, वो भी पुलिस को