Last Updated:February 12, 2025, 08:54 IST
Lucknow Latest News: लड़की ने जैसे ही फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया. वो पुलिस टीम के संपर्क में आ गई. इसके बाद पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. लड़की के इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ क...और पढ़ें
![इंस्टाग्राम पर आई रिक्वेस्ट, लड़की ने किया एक्सेप्ट, पहुंच गई पुलिस इंस्टाग्राम पर आई रिक्वेस्ट, लड़की ने किया एक्सेप्ट, पहुंच गई पुलिस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mandi-SDM-Om-Kant-Thakur-3-2025-02-93e090d3623db1e796203b2b0d857223.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
लखनऊ में पुलिस ने लापता लड़की को किया बरामद.
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घर से गायब लड़की को पुलिस ने स्पेशल तरीके से ढूंढ निकाला. लड़की अपने परिवारवालों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लड़की पिछले एक हफ्ते से घर से लापता थी. मामले में कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते से लापता नाबालिक लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इंस्टाग्राम आईडी के जरिए पुलिस ने लड़की को खोज निकाला. लड़की परिवार से नाराज होकर घर से चली गई थी. जांच के दौरान पता चला कि लड़की अपनी मां और मौसी के फोन पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थी. पुलिस टीम ने इंस्टा आईडी बनाकर लड़की को फॉलो रिक्वेस्ट भेजी थी.
लड़की ने जैसे ही फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया. वो पुलिस टीम के संपर्क में आ गई. इसके बाद पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. लड़की के इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की. जरूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लड़की को ट्रेस करके सकुशल बरामद किया. एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने पीड़िता की काउंसलिंग की. काउंसलिंग के बाद पीड़िता को परिवार के हवाले किया. घर से नाराज होकर गई लड़की ने दूसरा मोबाइल और सिमकार्ड खरीद लिया था.
First Published :
February 12, 2025, 08:54 IST