Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 10:44 IST
Deoria Lesbian Wedding: उत्तर प्रदेश के देवरिया में गोरखपुर की कविता और गुंजा ने अपने शराबी पतियों से परेशान होकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, जो प्यार में बदल गई. दोनों ने देवरिया के मंदिर में शादी कर ली और अब सा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- देवरिया में दो महिलाओं ने मंदिर में शादी की
- दोनों महिलाएं शराबी पतियों से परेशान थीं
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती से प्यार में बदली कहानी
देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गुरुवार को गोरखपुर की रहने वाली दो महिलाओं ने रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी रचा ली. दो महिलाओं के बीच हुई शादी की खबर जंगल में आग की तरह फैली और मौके पर भीड़ भी जमा हो गई. दो महिलाओं की इस अनोखी शादी के चर्चे भी खूब हो रहे हैं.
दरअसल, गोरखपुर के अलग – अलग क्षेत्र की रहने वाली कविता और गुंजा ने अपने पतियों को छोड़कर शादी रचाई है. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. दोनों ही महिलाएं अपने शराबी पतियों से प्रताड़ित थीं और उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं. दोनों पतियों से इस कदर खैफजदा थीं कि दूसरी शादी के बारे में सोचकर ही खौफजदा हो जाती थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और गुरुवार को देवरिया पहुंचकर मंदिर में शादी रचा ली.
शराब पीकर पति करते थे प्रताड़ित
शादी के बाद दोनों ने बताया कि जब उनकी शादी हुई और वे ससुराल पहुंची तो उनके पति शराब पीकर रोज प्रताड़ित करते थे. उनकी प्रताड़ना से तंग आकर दोनों अलग रहने लगी थीं. इस बीच उनकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. दोनों की कहानी एक जैसी ही थी. फिर आठ दिन पहले दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और घर छोड़कर देवरिया आ गई. अब शादी करके दोनों एक दूसरे का सहारा बनकर जीवन यापन करेंगी.
गुंजा को दिया पति का दर्जा
कविता ने बताया कि गुंजा को उसने पति का दर्जा दिया है और उसला नाम बबलू रखा है. उसने खुद अपना नाम बबली रख लिया है, उसने बताया कि अब गोरखपुर में किराए पर कमरा लेकर साथ रहेंगी और साथ कमाएंगी. दोनों ने कहा कि अब वे कभी भी अपने पतियों के पास वापस नहीं जाएंगी.
Location :
Deoria,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 10:44 IST
इंस्टाग्राम पर पनपा प्रेम, शराबी पतियों से परेशान कविता और गुंजा ने लिए 7 फेरे