Team India: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम अंग्रेजों की टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसे भारत ने 3-1 से अपने नाम किया था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं।
अक्षर पटेल को मिली उपकप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किसी को भी कप्तान नहीं बनाया गया था। पटेल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए दमदार खेल दिखा रहे हैं, जिसका अब उन्हें इनाम मिला है। वह भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी जीत चुके हैं।
पांच प्लेयर्स हो गए बाहर
यश दयाल, आवेश खान, रमनदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख और जितेश शर्मा सहित पांच ऐसे प्लेयर्स हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। तेज गेंदबाज आवेश ने तब दो मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। तब रमनदीप सिंह ने भी दो मैच खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 15 रन बना पाए थे।
मोहम्मद शमी की हुई वापसी
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी जैसे स्टार तेज गेंदबाज की वापसी हुई है। शमी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। तेज गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा को मिला है। वहीं नितीश पांड्या और हार्दिक पांड्या को फास्ट बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़े:
भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, शमी की हुई अचानक वापसी