![पाकिस्तान में पीटीआई की रैली](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने पिछले साल हुए आम चुनाव की पहली वर्षगांठ, यानी आठ फरवरी को पंजाब के लाहौर के बजाय खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी शहर में एक विशाल रैली करने का ऐलान किया है। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वर्तमान में सत्ता में है।
टकराव या अशांति से दूर रहेगी PTI
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने भी कहा कि वह किसी भी तरह के टकराव या अशांति से दूर रहेगी। पार्टी ने पहले लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने की चिंताओं का हवाला देते हुए उपायुक्त (डीसी) ने इसकी अनुमति देने से इनकार दिया था।
PTI और पाकिस्तान सरकार के बीच टकराव
इमरान खान कई मामलों में 2023 के से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और फरवरी 2024 में हुए आम चुनावों के बाद से मौजूदा सरकार और खान की पार्टी के बीच टकराव देखा जा रहा है। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पहले ऐलान किया था कि वह आठ फरवरी को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाएगी और इस दिन लाहौर में ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर विरोध रैली निकालेगी। पिछले साल आठ फरवरी को ही पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे और पीटीआई आरोप लगाती रही है कि चुनाव में उनकी पार्टी को मिले जनादेश में गड़बडी की गई है।
क्रिकेट टीमों की बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि, पाकिस्तान में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला भी शुरू हो रही है। खान की पार्टी ने इसी दिन विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है थी जिसे देखते हुए क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को पुख्ता करने लिए लाहौर में सेना के जवान और रेंजर्स की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें:
चीन के पास जाकर रोया पाकिस्तान, जरदारी ने शी जिनपिंग के सामने उठाया कश्मीर का मुद्दा
ट्रंप का बहुत बड़ा कदम, नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने वाले कोर्ट पर लगाया प्रतिबंध