Last Updated:January 18, 2025, 16:27 IST
Bromato Farming Process: तकनीक आधारित खेती किसानों के लिए हमेशा से फायदेमंद रहा है. खासकर जिन किसानों को ग्राफ्टिंग तकनीक की जानकारी है, वो कम जगह और कम खर्च में एक ही पेड़ से दो तरह की फसल उगा सकते हैं. भागलपुर के किसान मो....और पढ़ें
एक साथ पौधे
भागलपुर. खेती को आसान बनाने के लिए एक से बढ़कर एक तकनीक आ गई है. तकनीक की मदद से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसी तकनीक विकसित हो गई कि किसान एक ही पेड़ से दो या उससे अधिक फसल ले सकते हैं. इस तकनीक की मदद से किसान एक ही पेड़ से दो सब्जियां उगाकर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं. हालांकि यह तकनीक कई राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं अब बिहार के किसान भी इस तकनीक से खेती कर पाएंगे. भागलपुर में किसानों ने इसकी शुरूआत कर दी है. गोराहीड के किसान ने दो पौधे को ग्राफ्टिंग कर दो फसल लिया था. इसकी अच्छे से देखभाल की जाए तो बेहतर फलन होता है.
ग्राफ्टिंग के जरिए करें ब्रोमेटो की खेती
गोराडीह के किसान मो. खलीज ने बताया कि खेती में लगातार प्रयोग करते रहते हैं. कहीं जंगली बैंगन के बारे में पढ़ा था. इसके बाद मन में ख्याल आया कि बैंगन का ग्राफ्टिंग कर देखते हैं. बैंगन के साथ टमाटर को लगा दिया. इसको छोटे पैमाने पर शुरू किया, लेकिन फलन दोनों में शानदार रहा. अब बड़े पैमान पर सब्जियों की ग्राफ्टिंग करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि आत्मा की ओर से भेजे गए किसानों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है. किसानों को पौधा भी मिला है और वे इसकी खेती के लिए उत्सुक भी है. कृषि एक्सपर्ट परम सिंह बताते हैं कि गंगा के किनारे की मिट्टी बेहद उपजाऊ है. यहां की मिट्टी में कोई फसल लगा दें शानदार फलन होता है. कृषि योग्य भूमि अब घटती जा रही है, इससे किसानों की आमदनीपर असर पड़ रहा है. ऐसे में यह तकनीक किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है, क्योंकि कम मेहनत और कम जगह में किसान एक साथ दो फसल ले पाएंगे. उन्होंने बताया कि बैंगन और टमाटर को एक साथ उगाने की विधि को ब्रोमेटो कहा जाता है. भागलपुर में धीरे-धीरे ब्रोमेटो की तरफ किसान बढ़ रहे हैं.
ब्रोमेटो के लिए ग्राफ्टिंग की जानकारी होना जरूरी
ब्रोमेटो के लिए आपको ग्राफ्टिंग की जानकारी होना बेहद जरूरी है, तभी आप इस तरह की खेती कर पाएंगे. इसमें एक खास बात यह है कि जिस केटेगरी का है, वो उसी में सेट करेगा. सबसे अधिक सक्सेस रेट बैंगन और टमाटर की ही है. इसी तरह मिर्च की भी खेती की जा सकती है. इसका कारण यह है कि बैगन का जड़ काफी मजबूत होता है. जिससे दो सब्जी एक साथ मिलता है. इसको ग्राफटिंग करने के लिए सबसे पहले दोनों पौधे को लाकर थोड़ा सा तना छिलकर उसके बाद टेप के माध्यम से चिपका कर तैयार किया जाता है. कटिंग करने में अगर सावधानी हटी तो फिर वो पौधा मर जाएगा. इसलिए, यह एक्सपर्ट किसान ही कर सकते हैं.
Location :
Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 16:27 IST
इस तकनीक से करें बैंगन और टमाटर की खेती, कम जगह में मिलेगी बंपर उपज