Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 06:40 IST
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं और जल्द ही अपनी ही राशि में अस्त होने वाले हैं जिसका प्रभाव मानव जीवन सहित सभी 12 राशि पर देखन...और पढ़ें
राशि फल
हाइलाइट्स
- शनि 28 फरवरी 2025 को अस्त होंगे.
- कर्क राशि वालों को करियर में नए मौके मिलेंगे.
- वृश्चिक राशि वालों को परिवार में राहत मिलेगी.
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जब ग्रह दूसरी राशि में होते हैं तो वह अपना नक्षत्र अथवा अस्त की अवस्था में भी होते हैं जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान है और जल्द ही अपनी ही राशि में अस्त होने वाले हैं जिसका प्रभाव मानव जीवन सहित सभी 12 राशि पर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशि ऐसी है जिस पर शनि की विशेष नजर रहेगी. इन राशियों पर शनि देव की सकारात्मक दृष्टि भी रहेगी, तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव अभी अपनी स्वर राशि कुंभ में विराजमान है. पंचाग के अनुसार शनि ग्रह 28 फरवरी 2025 शुक्रवार शाम 7.06 मिनट पर अस्त होंगे. शनि 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को अस्त होंगे. शनि 40 दिन के लिए अस्त अवस्था में रहेंगे. जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशि पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर दिखेगा, लेकिन तीन राशि ऐसी है जिस पर शनि देव की विशेष नजर रहेगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक पर इस समय शनि की ढैय्या चल रही है. शनि के अस्त होने से कर्क राशि वालों को करियर में नए मौके हाथ लग सकते हैं. साथ ही स्वास्थ्य में तेजी आएगी. आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले शनि अस्त होने के बाद राहत की सांस महसूस कर सकते हैं. परिवार में लंबे समय से चल रही दिक्कतें खत्म हो सकती है. आपको अपनी जिंदगी में बदलाव महसूस हो सकते हैं.
मकर राशि: मकर राशि वालों पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. मकर राशि वालों को इस दौरान कुछ राहत मिल सकती है. हेल्थ जो लंबे समय से नर्म चल रही थी उसमें राहत महसूस होगी. पैसों की तंगी से भी राहत मिलेगी.
Location :
Mathura,Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 06:37 IST
इस दिन शनि होंगे अस्त, इन तीन राशियों की खुलेगी बंद किस्मत, होंगे मालामाल