Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 16:06 IST
उदयपुर के स्वर्ण मिनिएचर आर्टिस्ट डॉ. इकबाल सक्का ने महाकुंभ में भेंट देने के लिए सोने और चांदी से निर्मित एक कलाकृति बनाई है. जिसको महाकुंभ में भेंट करने के लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पत्र लिखकर परमिश...और पढ़ें
डॉ इकबाल सक्का द्वारा तैयार की गई कलाकृति
हाइलाइट्स
- डॉ. सक्का ने महाकुंभ में सोने की भेंट अर्पित करने का संकल्प लिया..
- सोने का तिरंगा, शिवलिंग, त्रिशूल, चांदी का मंदिर शामिल है.
- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से स्वीकृति की मांग की.
उदयपुर. उदयपुर के स्वर्ण मिनिएचर आर्टिस्ट डॉ. इकबाल सक्का ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के मौके पर भेंट के लिए एक अनोखी चीज तैयार की है. उन्होंने सोने और चांदी से निर्मित विशेष कलाकृतियां बनाई है, उन्हें यमुना नदी के बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अर्पित करने का संकल्प लिया है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वीकृति की मांग की है.
डॉ. सक्का द्वारा तैयार की गई इस भेंट में सोने से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, चांदी का मंदिर, सोने का शिवलिंग, त्रिशूल, चिमटा, कमंडल, नाग, देवता और डमरू शामिल है. ये सभी कलाकृतियां अत्यंत सूक्ष्म हैं और इन्हें केवल लेंस की सहायता से देखा जा सकता है. उनके अनुसार, यह भेंट श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक होगी.
महाकुंभ में विश्व की सबसे अनोखी भेंट
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है, जिसमें देश-विदेश के संत-महात्मा, विद्वान और श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन को विशेष बनाने के लिए डॉ. सक्का की यह भेंट एक अद्वितीय पहल मानी जा रही है. डॉ. सक्का ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि राजस्थान सरकार की ओर से इन कलाकृतियों को यमुना नदी के मध्य स्थित शिव मंदिर में अर्पित करने की अनुमति दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यह भेंट भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और कला के संगम का प्रतीक बनेगी और दुनिया को भारत की अद्वितीय शिल्प कला से परिचित कराएगी.
स्वर्ण शिल्पकला में नया कीर्तिमान
डॉ. इकबाल सक्का स्वर्ण और लघु शिल्पकला में अपनी अद्वितीय प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने इससे पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जिनमें सोने और चांदी से बनी सूक्ष्मतम कलाकृतियां शामिल हैं. उनकी रचनाएं न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराही गई हैं. महाकुंभ मेले में उनकी इस अनूठी भेंट को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है, और अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेते हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 16:06 IST