![लड़की ने लोगों से अपना फोटो एडिट करने को कहा था](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हमारे साथ ऐसा कई बार होता है, जब हमने कोई फोटो क्लिक कराई हो। जिसमें हम बेहद खूबसूरत लग रहे हों लेकिन डिस्ट्रबिंग बैकग्राउंड की वजह से वह पूरी तस्वीर खराब हो गई हो। ऐसे में हम चाहकर भी उस तस्वीर को कहीं पोस्ट नहीं कर सकते। लेकिन इसके लिए भी कई तरकीब हैं, जिनकी मदद से हम उन तस्वीरों को अच्छा बना सकते हैं। ऐसे में बस जरूरत है हमारे फोटो एडिटिंग स्किल्स की। लेकिन ये स्किल हर किसी के पास नहीं होता। अगर होता भी है तो इतना अच्छा नहीं होता कि वे एडिटिंग की मदद से पूरी तस्वीर को बदल डालें और किसी को पता भी ना चले।
लोगों ने दिखाई अपनी एडिटिंग स्किल्स
ऐसी ही समस्या से जूझ रही एक लड़की ने अपनी क्लिक कराई हुई फोटोज़ को सोशल साइट एक्स पर अपलोड किया और उसने लोगों से उन्हें एडिट करने की गुजारिश की। दरअसल, लड़की की तस्वीर किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ली गई थी। जहां तस्वीर के बैकग्राउंड में सिर्फ लोग ही लोग देखने को मिल रहे थे। ऐसे में लड़की ने उन तस्वीरों को पोस्ट कर लोगों से फोटो की बैकग्राउंड को चेंज करने को कहा। फिर क्या था, लोगों में लड़की की फोटो एडिट करने के लिए होड़ मच गई। लोगों ने लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अपनी एडिटिंग स्किल्स का इस्तेमाल किया और उसकी तस्वीर को एडिट कर पूरी तरह से बदल डाला।
तस्वीरों को सोशल साइट एक्स पर अपलोड करने वाली लड़की का नाम ईशा अंद्री है। जिसने अपने एक्स हैंडल @andri_isha से अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है और बैकग्राउंड से पीछे दिख रहे लोगों को हटाने को कहा है। सैकड़ों लोगों ने लड़की की तस्वीरों को एडिट कर रिप्लाई किया। जिनमें से कई लोगों ने वाकई उन तस्वीरों को एडिट कर बेहद ही सुंदर बना दिया है। वहीं कई लोगों ने तस्वीरों को उलटा-सीधा एडिट कर पोस्ट उन्हें मजेदार बना दिया है।
ये भी पढ़ें:
Video: मेकअप कर ऑनलाइन क्लास लेने बैठी थीं मैडम, बच्ची ने भरी क्लास में ले ली मौज