Last Updated:February 06, 2025, 18:15 IST
Image To Video AI : टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस ने OmniHuman-1 नामक एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जो एक तस्वीर से वीडियो बना सकता है. यह टूल ऑडियो और टेक्स्ट जैसे इनपुट का उपयोग करके ऐसा वीडियो बनाता है, जो काफ...और पढ़ें
![एक फोटो से पूरा वीडियो बना देता है ये AI, बनाने वाली कंपनी का लिंक टिकटॉक से एक फोटो से पूरा वीडियो बना देता है ये AI, बनाने वाली कंपनी का लिंक टिकटॉक से](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/OmniHuman-1-2025-02-6507fd1fc40802a72e31cfadd6f6f64f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Image To Video AI : कैसा हो, अगर आपकी एक पुरानी तस्वीर से पूरा वीडियो बन जाए. जी हां, यह कोई किस्सा नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की एक नई क्रांति है. टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस ने हाल ही में ऑमनीह्यूमन-1 (OmniHuman-1) नामक एक नया AI टूल पेश किया है, जो सिर्फ एक तस्वीर से जीता-जागता वीडियो बना सकता है. यह टूल न केवल चेहरे के भाव बदलता है, बल्कि हाथों के इशारे, शरीर की गतिविधियां, और यहां तक कि जानवरों की हरकतों को भी जीवंत कर देता है.
इस नए टूल की खासियत यह है कि यह किसी भी आकार की तस्वीर को लेकर उसे वीडियो में बदल सकता है. चाहे वह पोर्ट्रेट हो, हाफ-बॉडी इमेज हो, या फुल-बॉडी फोटो, OmniHuman-1 हर परिस्थिति में हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाने में सक्षम है. यह अन्य AI मॉडल्स से कहीं आगे नजर आता है, जो सिर्फ चेहरे के भाव बदलने या बोलने तक ही सीमित हैं.
बाइटडांस के रिसर्चरों ने इस टूल को 18,700 घंटे से अधिक के ह्यूमन वीडियो पर ट्रेन किया है. इसमें टेक्स्ट, ऑडियो, और शारीरिक मुद्राओं जैसे विभिन्न इनपुट्स का उपयोग किया गया है. एक उदाहरण में, OmniHuman-1 ने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को ब्लैकबोर्ड के सामने हाथों के इशारे करते हुए और चेहरे के भाव बदलते हुए दिखाया. यह वीडियो इतना सच्चा लग रहा था कि मानो आइंस्टीन सचमुच जीवित हों.
टिकटॉक के वीडियो डेटा से मिली ट्रेनिंग
इस टूल की एक और खास बात यह है कि इसे टिकटॉक के वीडियो डेटा पर ट्रेन किया गया है, जो इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग और आगे लेकर जाता है. शोधकर्ताओं का दावा है कि OmniHuman-1 ने कई बेंचमार्क्स पर अन्य सिस्टम्स को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, यह पहला इमेज-टू-वीडियो जनरेटर नहीं है, लेकिन इसकी क्षमताएं इसे एक अलग मुकाम पर ले जाती हैं.
इस नई तकनीक के साथ भविष्य में इंसान और भी अधिक सच्चे दिखने वाले और जीते-जागते वीडियो देख सकते हैं. चाहे वह एजुकेशन हो, इंटरटेनमेंट हो, या फिर आर्ट.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 18:15 IST