चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तानी टीम को मिली है और बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वहां भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला किया गया। भारतीय टीम के सभी मैच यूएई की धरती पर होंगे। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं। लेकिन सेलेक्टर्स ने शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है।
चोटिल होने के बाद पंत खेले हैं सिर्फ एक वनडे मैच
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से एक्सीडेंट होने के बाद वापसी की है। तब से वह सिर्फ एक ही वनडे मैच खेल सके, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन ही निकले। वनडे क्रिकेट में वह अभी तक अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं और उन्होंने 31 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 33.50 के मामूली औसत से 871 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। कई बार उनकी विकेटकीपिंग स्किल और टेक्निक पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि वह पूरी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बेंच पर ही बैठे रहें और प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिले।
शानदार फॉर्म में हैं संजू सैमसन
दूसरी तरफ संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले कुछ समय से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले की धमक दिखाई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। इससे पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज में शतक जड़ चुके थे। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 37 T20I मैचों में कुल 810 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक लगाए गए हैं।
संजू सैमसन के वनडे क्रिकेट के आंकड़े बेहतरीन हैं। उन्होंने अभी तक 16 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम पर एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। लेकिन अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया और ऋषभ पंत को मौका दे दिया।
राहुल के पास लंबा अनुभव
केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह ही टीम इंडिया के विकेटकीपर थे। जबकि भारत ने पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, तब विकेटकीपर के तौर पर राहुल ने शुरुआती दो मुकाबले खेले थे। उन्होंने अभी तक 77 वनडे मैचों में 2851 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वह ही विकेटकीपर के तौर पर शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, जानें कौन बना उपकप्तान, बुमराह पर सस्पेंस खत्म
टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका