पारंपरिक खेती में नुकसान हुआ तो आधुनिक खेती अपनाई
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में ऐसे अनेकों किसान हैं जो उन्नत तकनीक का उपयोग खेती में लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसा ही एक किसान सीकर जिले के पचार गांव में भी स्थित है. यह किसान एप्पल बेर की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. इस किसान के एप्पल बेर को खरीदने के लिए जयपुर जैसे बड़े शहरों के व्यापारी उनके घर आते हैं. उनके खेत में उगने वाले एप्पल बेर की डिमांड बाहरी राज्यों में भी है.
सीकर के पचार गांव के किसान रामकिशन वर्मा पिछले 5 साल से एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं. इसके अलावा वे गेहूं, जो, चना और मूंगफली जैसी पारंपरिक फसल की बुवाई भी करते हैं. इससे वे सालाना आठ लाख रुपए की कमाई करते हैं. उन्नत किसान रामकिशन वर्मा ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने एप्पल बेर की खेती करना शुरू की थी, हर साल खेती में वे नवाचार कर साल दर साल मुनाफा कमा रहे है.
पारंपरिक खेती में नुकसान हुआ तो आधुनिक खेती अपनाई
उन्नत किसान रामकिशन वर्मा ने बताया कि वे 5 साल पहले परिवार के साथ मिलकर पारंपरिक खेती कर रहे थे, लेकिन उसमें ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था. कई बार तो लाखों का नुकसान हो रहा था. उन्होंने बताया कि एक बार तेज बारिश के कारण उनके खेत में पानी भर गया जिसके बाद उनके खेत में खड़ी सारी फसल बर्बाद हो गई. इसके अलावा उन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर उन्नत खेती शुरू कर दी.
जानकारी जुटाकर शुरू की एप्पल बेर की खेती
रामकिशन वर्मा ने बताया कि पारंपरिक खेती को छोड़कर उन्होंने अच्छे मुनाफे वाली फसल की जानकारी जुटाना शुरू की. इसके बाद रामकिशन वर्मा ने सीकर नर्सरी में जाकर उन्नत किस्म के एप्पल बेर के पौधे लेकर आए और अपने खेत में लगाया. लगातार दो साल मेहनत करने के बाद उन्होंने मीठे एप्पल बेर देना शुरू कर दिया. जब इसकी जानकारी एप्पल बेर के उत्पाद बनाने वाली कंपनी को लगी तो वे उनके खेत में आकर उनके खेत में लगे सारे एप्पल बेर को खरीद लिया. पहली ही बार में उन्हें पारंपरिक खेती के मुकाबले अधिक मुनाफा हुआ.
सालाना कमा रहे 8 से 10 लाख रुपए
उन्नत किसान रामकिशन वर्मा ने बताया कि उसे उन्होंने 5 बीघा में एप्पल बेर की खेती कर रखी है उन्हें प्रति बीघा से प्रतिवर्ष 1 लाख 50 हजार से 2 लाख का मुनाफा होता है. इसके अलावा वे गेहूं जो चना मूंगफली जैसी पारंपरिक फसल की भी बुवाई करते हैं. ऐसे में दोनों तरीके की खेती कर सालाना भी 8 से 10 लाख रुपए की कमाई करते हैं. उनके द्वारा लगाए एप्पल बेर की खेती का निरीक्षण करने के लिए अनेकों बार कृषि विभाग की टीम व सीकर जिला कलेक्टर ने भी दौरा किया है.
Tags: Agriculture, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:59 IST