नई दिल्ली. ऐपल का कारोबार भारत में लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के भारतीय राजस्व में 36 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और यह ₹67,122 करोड़ ($8 बिलियन) रुपये हो गया. यह वृद्धि कंपनी के अन्य उभरते बाजारों जैसे मेक्सिको, ब्राजील और मध्य पूर्व में मजबूत प्रदर्शन के समान है. Tofler के आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 23% बढ़कर ₹2,746 करोड़ हो गया.
Apple के सीईओ टिम कुक ने अक्टूबर में कंपनी की अर्निंग्स कॉल के दौरान भारत में रिकॉर्ड प्रदर्शन की सराहना की थी. तब कुक ने कहा था, “भारत में हमने राजस्व के मामले में सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया है. इस तिमाही में हमने दो नए स्टोर खोले और जल्द ही चार और स्टोर लॉन्च करेंगे.” हालांकि तब कुक ने यह नहीं बताया था कि कंपनी ने भारत से कितना राजस्व अर्जित किया है.
प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में मजबूत पकड़
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple का भारत में रिटेल विस्तार और रणनीतिक कदम, खासतौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में, iPhone की बिक्री को बढ़ावा दे रहा है. ₹30,000 और उससे अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है. यह श्रेणी अब कुल स्मार्टफोन बिक्री का 17% और कुल बाजार मूल्य का 45% हिस्सा बन चुकी है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डिवाइसेस एंड इकोसिस्टम्स के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि भारत में ऐपल के कारोबार की वृद्धि प्रीमियम सेगमेंट के विकास के साथ पूरी तरह से मेल खाती है. iPhone इसका प्रमुख चालक बना हुआ है, और 2025 तक कंपनी के राजस्व के $10 बिलियन को पार करने की उम्मीद है. Mac, iPad, वॉच, AirPods तथा सर्विसेज जैसी अन्य श्रेणियों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
भारत में विस्तार से Apple को फायदा
IDC इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट नवकेंद्र सिंह ने कहा कि Apple ने पिछले कुछ वर्षों में खासतौर पर स्मार्टफोन बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तरुण पाठक ने बताया कि भारत में Apple के चैनल विस्तार ने इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Tags: Apple CEO Tim Cook, Business news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:12 IST