Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 10:01 IST
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ी वारदात हुआ. मुरार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक ब्याज में पैसे देने का काम करता था.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ी वारदात
- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
- ऑफिस के बाद बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक साहूकार की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक ब्याज पर पैसा चलाने का काम करता था. 3-4 गोलियां मारने के बाद अज्ञात बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना मुरार थाना क्षेत्र के बंसीपुर इलाके की है. बदमाशों ने युवक को गोली उसके ऑफिस के बाहर ही मारी. पुलिस को शक है कि ब्याज के पैसे के लेनदेन के चलते युवक की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल भिंड के गाेरमी के रहने वाले दिनेश श्रीवास 3 साल पहले ग्वालियर आया था. वहां ग्वालियर मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा में किराए पर रहने लगा था. यहां उसने ब्याज का धंधा शुरू किया था. वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था।. उसका धंधा इतना चल गया कि अभी कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान बना लिया था, लेकिन वह बंशीपुरा में किराए के ऑफिस से अपने ब्याज का धंधा चला रहा था.
ऑफिस के बाहर बड़ी वारदात
रविवार को उसका पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. लेकिन दिनेश ने कहा था कि वह रात 10 बजे के बाद शादी में आ जाएगा. दिनेश ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था. तभी 2-3 युवक बाइक से आए और उसे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया. जैसे ही दिनेश बाहर आया तो युवकों ने विवाद किया. उसके बाद उसे गोली मार दी. एक गोली सिर में लगने के बाद वह सड़क पर ही गिर पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने उस पर 2 से 3 गोलियां और चला दीं और हमलावर वहां से फरार हो गए.
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास रहने वालों से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पुलिस को कुछ नहीं बता पाया. पुलिस का मानना है कि ब्याज के धंधे से जुड़ा कोई विवाद है, जिसमें हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगलना शुरू कर दिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 10:01 IST